Bihar News: नालंदा के फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल की मौत के बाद पत्नी ने भी किया सुसाइड, 2022 में हुई थी लव मैरिज
Flight Lieutenant Deendayal Deep Suicide: दीनदयाल का परिवार कोलकाता से आगरा गया है, जो उनके शव को लेकर नालंदा जल्द लौटेंगे. उसके बाद फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Deendayal Deep Wife Committed Suicide: नालंदा के रहने वाले उदय प्रसाद के पुत्र आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप के सुसाइड करने के बाद उनकी पत्नी कैप्टेन रेनू तंवर ने भी बुधवार देर रात आत्महत्या कर जान दे दी. वो दिल्ली के गरौता ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थीं. बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत मुरौरा गांव में मौत की खबर आने के बाद गम का माहौल बना हुआ है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट का घर अभी अर्ध निर्मित है और घर पर काफी दिनों से परिवार वालों के नहीं आने से घर के अंदर जंगल जैसा बन गया है.
पांच साल पहले शादी में आए थे गांव
गांव वालों ने बताया कि दीनदयाल दीप शादी करने के बाद अभी तक गांव नहीं आए थे, मृतक फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप पड़ोसी के भाई की शादी में अपने गांव पांच साल पहले आए थे, उत्तर प्रदेश के आगरा में वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर वो कार्यरत थे. दीनदयाल की पढ़ाई नालंदा सैनिक स्कूल से हुई है. 2015 में उन्होंने वायु सेना में अपनी सेवा शुरू की और तेजी से प्रगति करते हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद तक गए.
दीनदयाल का परिवार कोलकाता से आगरा गया है. उनके शव को लेकर नालंदा जल्द लौटेंगे. उसके बाद फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा. घटना के बाद मृतक के फुफेरा भाई ने बताया कि दीनदयाल दीप ऐसा काम नहीं कर सकता है. हम लोगों को लग रहा है कि वो खुद से ऐसा नहीं कर सकता है मगर अंदर की बात क्या है. जांच होने के बाद ही पता चल सकता है. लव मैरिज होने के बाद ठीक ठाक ही चल रहा था. दोनों ने सुसाइड किया है तो आपस में कुछ ऐसा नहीं हुआ होगा. यदि ऐसा कुछ हुआ होगा तो जांच के बाद पता चल जाएगा.
2022 में दीनदयाल दीप ने लव मैरिज
2022 में दीनदयाल दीप ने लव मैरिज की थी. दीनदयाल तीन भाई में यह दूसरे नंबर पर थे. उनके माता-पिता कोलकाता में रहते हैं. फूफा रामस्वरूप ने बताया कि हमारे बेटे की शादी में यह आया था, उसके बाद आज तक गांव नहीं आया. लव मैरिज शादी करने के बाद भी नहीं आया है. दीनदयाल दीप बहुत अच्छा लड़का था. हमने बचपन से ही देखा है घटना के बाद से पूरे गांव में ग़म का माहौल है.