BPSC Teacher Exam: पहली पाली की परीक्षा के बाद अभ्यर्थी सरकार पर भड़के, कहा- सिलेबस से बाहर के थे सवाल
BPSC Teacher News: नीतीश सरकार एक लाख 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. वहीं, प्रथम पाली की परीक्षा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों का बिहार सरकार पर गुस्सा फूटा.
पटना: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Recruitment Exam) के दूसरे चरण की शुरुआत आज (07 दिसंबर) से हुई है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 हुई. पटना में परीक्षा केंद्र एएन कॉलेज एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची. परीक्षार्थियों ने कहा कि बहुत कठिन सवाल पूछा गया था. सिलेबस से बाहर का सवाल पूछा गया था. हम लोग के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग फेल कर जाएंगे. परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे. बहाली निकालकर सरकार बस दिखावा कर रही है कि नौकरी दी जा रही है. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है. यह गलत है. इससे हम लोगों का हक छीना जा रहा है. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के परीक्षा देने पर रोक लगाई जाए.
8 लाख 50 हजार अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल
अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले चरण की परीक्षा अगस्त महीने में हुई थी. तीन महीने बाद ही दूसरे चरण की परीक्षा हो रही है. तैयारी करने का मौका भी नहीं मिल पाया. इस बार एक लाख 22 हजार शिक्षकों की बहाली होगी, लेकिन परीक्षा में 8 लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. सीटें कम हैं. इतने अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका क्यों दिया जा रहा है? सरकार की तैयारी ही ठीक नहीं है. ऑटो वाले परीक्षा केंद्रों पर लाने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे हैं.
15 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा
वहीं, यूपी से आए अभ्यर्थियों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ रोजगार देने में फेल हैं. नीतीश-तेजस्वी रोजगार देने में नंबर वन है. बिहार में रोजगार दिया जा रहा है. बहुत खुश हैं. सफल होकर यहां बच्चों को पढ़ाएंगे. बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हुई है जो 15 दिसंबर तक चलेगी. आज 7 दिसंबर को दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. सुबह 10 से 12:30 तक व दोपहर 2:30 से 5 बजे तक. 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 से 2:30 बजे तक परीक्षा चलेगी. 1,22,286 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा रही है. 8 लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पूरे बिहार समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूरे बिहार में 555 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
1 से 12वीं कक्षा तक में होगी नियुक्ति
वहीं, परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक में होगी. राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए हर सेंटर पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है. आज पहले दिन प्रधानाध्यापक व संगीत कला विषय के पद के लिए परीक्षा हो रही है.
ढाई घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा एवं परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के गहन जांच के साथ e-Admit Card एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद e-Admit Card के बार-कोड स्कैनिंग किया जाएगा. इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए प्रवेश द्वार पर निर्धारित समय (ढाई घंटा पूर्व) पर पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: RCP Singh: आरसीपी सिंह का बड़ा दावा, 2025 से पहले होगा बिहार विधानसभा का चुनाव, बताई सियासी वजह