पटनाः बारिश के बाद इस पेट्रोल पंप ने लोगों की गाड़ियों में भरा पानी, वाहन खराब होने पर हंगामा
शनिवार की सुबह इस पेट्रोल पंप से लोग पेट्रोल-डीजल भरवाकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी बंद हो गई. ऐसा एक दो लोगों के साथ नहीं बल्कि आठ से दस लोगों के साथ हुआ है.
पटनाः राजधानी पटना में शुक्रवार की रात तेज गरज के साथ हुई बारिश से कई सड़कें और मोहल्ले डूब चुके हैं. कई इलाकों में तो घुटने भर पानी लग गया. पानी इतना हो गया कि एग्जीबिशन रोड चौराहा पर स्थित एक पेट्रोल पंप ने डीजल के साथ लोगों की गाड़ियों में पानी भर दिया. हालांकि यह जान बूझकर नहीं किया गया बल्कि तेल के टंकी में बारिश का पानी जाने की वजह से ऐसा हुआ है.
पेट्रोल पंप पर लोगों ने पहुंचकर किया हंगामा
शनिवार की सुबह इस पेट्रोल पंप से लोग पेट्रोल-डीजल भरवाकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी बंद हो गई. ऐसा एक दो लोगों के साथ नहीं बल्कि आठ से दस लोगों के साथ हुआ है. इसके बाद सभी लोगों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो पेट्रोल पंप की तरफ से काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई. जब लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया तब जाकर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा गाड़ी ठीक कराने का आश्वासन दिया गया.
पेट्रोल पंप की गलती के कारण जिन लोगों ने एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पंप से शनिवार सुबह पेट्रोल लिया है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. कई कमर्शियल गाड़ियां जो भाड़े पर सामान लेकर दूसरे जगह जाने वाली थीं पेट्रोल और डीजल लेने के बाद वहीं फंस गईं. पेट्रोल और डीजल में पानी मिले होने के कारण गाड़ियों के इंजन बंद हो गए.
लोगों का कहना था कि एग्जीबिशन रोड चौराहा स्थित पेट्रोल पंप मुख्य सड़क से थोड़ा नीचे है. इसके कारण सड़क का पानी पेट्रोल पंप की मेन टंकी में पहुंच गया और पेट्रोल पंप की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. पेट्रोल पंप के कर्मी या मैनेजर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि बारिश का पानी टंकी में गया है. पंप पर मौजूद एक एक महिला कर्मी ने कहा कि बात की गई है. जिनकी भी गाड़ी खराब हुई है उनकी गाड़ी बनवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-
औरंगाबादः सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोश में लोगों ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत 4 जवान घायल