पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरपा रही है. रोजाना कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब डराने लगी है. अस्पतालों में बेड फुल हैं. दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी की वजह से कोरोना मरीज के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में पप्पू यादव लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं. 


ईएसआईसी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे पप्पू यादव


खुद की परवाह किए बिना पप्पू यादव हॉस्पिटलों का दौरा कर रहे हैं, मरीजों के परिजनों की मदद कर रहे हैं. कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए वो हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम वो मंगलवार की सुबह वो पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल पहुंचे. डीआरडीओ द्वारा संचालित हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. 


भूत खाना बना हुआ है हॉस्पिटल


इस दौरान उन्होंने कहा, " यहां (ईएसआईसी हॉस्पिटल) की हालात बेहद खराब है. यहां रेड जोन में भी साफ-सफाई नहीं है. लोग जमीन पर सोने को मजबूर हैं. इतने दिनों से नीतीश कुमार और मंगल पांडेय कर क्या रहे हैं?  हॉस्पिटल भूत खाना बना हुआ है और चिकित्साकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के लोग यहां से नदारद हैं. यहां की स्थिति तो बाकी अस्पतालों से भी खराब है.


एक तरफ जहां पप्पू यादव अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं, मरीजों की मदद कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पटना की सड़कों पर निकल कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. पिछले साल कोरोना संकटकाल में घर से नहीं निकलने का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री कल शाम तकरीबन चार बजे गाड़ी से पटना की सड़कों पर निकले. हालांकि, वह कहीं नहीं उतरे और गाड़ी से ही पटना के कई इलाकों का मुआयना किया. 


मुख्यमंत्री ने कई इलाकों का लिया जायजा


बता दें कि गाड़ी में बैठे-बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के डाकबंगला, नाला रोड, मलाही पकड़ी, अशोक नगर कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, मीठापुर बस स्टैंड, मीठापुर सब्जी मार्केट, अटल पथ होते हुए दीघा घाट हाट बाजार, राजापुर बोरिंग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़, अशोक राजपथ गायघाट, मालसलामी, मारूफगंज, पुराना बाईपास, चिरैयाटाड़ इलाके की स्थिति का जायजा लिया था. 


गौरतलब है कि सीएम नीतीश लगातार कोरोना से उत्पन्न स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. एक के बाद एक अधिकारियों के साथ बैठक कर वो जरूरी फैसले ले रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे.


यह भी पढ़ें -


क्या बढ़ते कोरोना मामलों के बाद बिहार में लगेगा 'संपूर्ण लॉकडाउन'? NDA में बढ़ी तकरार


नीतीश कुमार बोले- विशेषज्ञों के मुताबिक अभी और बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के मामले