पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय के ठीक सामने वाली सड़क पर कट प्वाइंट को बन्द करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच पटना के डीएम गुरुवार सुबह वीर चंद पटेल मार्ग पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने सड़क का मुआयना किया. पार्टी दफ्तर के बाहर आरजेडी के पदाधिकारी डीएम से मिले और घटना की पूरी जानकारी दी.


डीएम ने कही ये बात


हालांकि, इसे लेकर जब डीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इधर से गुजर रहे थे, इसलिए देख लिया. अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. मालूम हो कि बीते दिन आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पर हमला बोला था और उन्हें खरी खोटी सुनाई थी.


बता दें कि बुधवार को कुछ मज़दूर आरजेडी कार्यालय के ठीक बाहर की सड़क के कट प्वाइंट को बंद करने का काम कर रहे थे. तभी जगदानंद सिंह ने काम को रुकवा दिया था और नीतीश कुमार पर आरजेडी को आजमाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री हमें आजमाना बंद कर दें.


आरजेडी की राह रोकने की किसी की हैसियत नहीं


उन्होंने कहा था कि सवाल ये है कि इस रोड पर तीन बड़ी पार्टियों के दफ्तर हैं और तीनों दफ्तर के सामने छोटे कट हैं. या तो तीनों गलत है या तीनों सही है. जनता की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. लेकिन जब ट्रैफिक के मद्देनजर इसे बंद किया जा रहा तो बाकी सारे कट्स को क्यों नहीं बन्द किया जा रहा. उन्होंने कहा था कि किसी की हैसियत नहीं है कि आरजेडी की राह को रोक ले.


आरजेडी की राह को रोकने की किसी की हैसियत नहीं


हालांकि, जब उनसे पूछा गया था कि क्या ये नीतीश कुमार की साजिश है? तब उन्होंने कहा था कि किसकी हैसियत है कि आरजेडी के खिलाफ साजिश करे. ये निकम्मे लोग क्या साजिश करेंगे? थर्ड ग्रेड की पार्टी जो कुर्सी पर बैठें हैं. अगर साजिश करना उनकी हैबिट है तो करते रहें. आप लोगों के साथ भी करते होंगे. लेकिन मैं तो साफ कह रहा हूं कि ट्रैफिक सेफ्टी के मद्देनजर अगर कट को बंद कर रहे हैं तो कर लें. लेकिन अगर कोई चाहता है कि आरजेडी की राह को रोक ले तो किसी की हैसियत नहीं है कि आरजेडी की राह को रोक सके.