पटना: विश्व भर में भारत का नाम रौशन करने वाली भारतीय शूटर श्रेयशी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले उनके और उनकी मां पुतुल सिंह के आरजेडी में शामिल होने की चर्चाएं थीं, लेकिन चर्चाओं को दरकिनार कर श्रेयशी सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार श्रेयशी बांका के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र या फिर जमुई के किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकतीं हैं.


इस संबंध में श्रेयसी सिंह ने कहा कि बीजेपी को चुनने का बड़ा मकसद ये था कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का जो सपना है, जो मुहिम है, उसको मैं बिहार में आगे बढ़ाना चाहती हूं और मुझे लगता है कि मैं आत्मनिर्भर बिहार का चेहरा बन सकती हूं. मैं युवाओं से भी अपील करती हूं कि वो हमारे साथ खड़े हों.


उन्होंने कहा कि जब बात चुनाव की आती है तो बात विकास की होती है. लेकिन मैं ऐसा विकास चाहती हूं जिसमें हमारे युवा वर्ग को अपने राज्य को छोड़कर बाहर न जाना पड़े नौकरी की तलाश में. मैं चाहती हूं कि वो यहीं रहकर सम्मान से अपनी जिंदगी जिएं. दूसरा चीज जिसपर मैं काम करना चाहती हूं वो ये है कि हेल्थ सिस्टम को इम्प्रूव करना बेहद जरूरी है और इन सभी मुहिम में मैं प्रधानमंत्री जी के साथ हूं.


श्रेयशी ने कहा कि मैं खेल जगत से आती हूं और आजतक खेल का प्रतिनिधित्व करती रही हूं. मैं चाहूंगी कि बिहार से और भी बच्चे मेरी तरह अलग-अलग स्पोर्ट्स में आगे आएं और जितना हो सकेगा मैं जिला और विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करूंगी. चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी पार्टी ने कोई घोषणा नहीं की है, ऐसे में मुझे घोषणा का इंतजार है. मैं पार्टी के साथ हूं और पार्टी का गठजोड़ जिसके साथ रहेगा मैं उसके साथ रहूंगी. एलजेपी के अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी सभी के लिए शुभकामनाएं हैं, जो भी बिहार का विकास चाहते हैं.