दिल्ली में अपहरण के बाद हरियाणा के पानीपत में हुई थी हत्या, अब बिहार के समस्तीपुर से क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी को पकड़ा
2015 में तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या की गई थी. जिस आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया वो इस मामले में फरार चल रहा था. दो लोगों की पहले गिरफ्तारी हुई है.
समस्तीपुरः दिल्ली में अपहरण के बाद हरियाणा के पानीपत में रुपये के लेनदेन को लेकर हुई हत्या के आरोपी को दिल्ली से आई पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बुधवार को दिल्ली से पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी को पकड़ने में कामयाब मिली. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक निवासी अरुण कुमार दास का पुत्र रंजीत दास (25 वर्ष) है.
2015 में तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर रंजीत दास और अन्य लोगों के द्वारा दरभंगा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र निवासी नरेश सहनी का दिल्ली के रोहिणी इलाके से अपहरण किया गया और हरियाणा के पानीपत में ले जाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को न्यायालय से दिल्ली क्राइम ब्रांच में शिफ्ट किया गया. इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की. इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. रंजीत दास इस मामले में फरार बताया जा रहा था.
जांच के बाद क्राइम ब्रांच को सौंपा गया
अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम संबंधित स्थानीय थाने में पहुंची. औपचारिक कागजी कार्यवाही पूरी की गई. इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने न्यायालय में प्रस्तुत करने के पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया गया है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई राज कुमार कौशिक ने बताया कि 2015 में पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया था जिसको लेकर बिहार के दरभंगा जिला के हनुमान नगर निवासी नरेश सहनी का अपहरण किया गया था. ललित सहनी, रंजीत कुमार और समस्तीपुर के रंजीत कुमार दास ने नरेश सहनी का दिल्ली से अपहरण कर हरियाणा के पानीपत बहलाकर लाया था. यहीं हत्या कर दी गई थी. मामले में केस संख्या 74/2015 दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें- पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आज से 2 दिनों तक प्रवेश पर रोक, तेज प्रताप ने कहा- घोटाला वाला पूरा फाइल ई सब जला दिया