पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी बचपन की दोस्त रेचल संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दिल्ली में उन्होंने मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली रेचल जो उनकी स्कूल के समय की दोस्त बताई जाती हैं के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद वे सोमवार की शाम पटना पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, घर पहुंचने पर मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने पारंपरिक अंदाज में बेटा और नई बहू का स्वागत किया.


क्या रेचल राजनीति में भी कदम रखेंगी


बताया जाता है कि ईसाई धर्म की लड़की से शादी के करने को लेकर तेजस्वी के घर में काफी मंथन हुआ. लेकिन तेजस्वी ने अपने प्यार पर भरोसा रखते हुए सबको मनाया और फिर रेचल संग क्लोज निट फैमिली फंक्शन में शादी की. इधर, बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में शामिल होने के बाद क्या रेचल राजनीति में भी कदम रखेंगी? क्या राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखने वाली रेचल राजनेता से शादी करने और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी की बहू बनने के बाद राजनीति में किस्मत आजमाएंगी?


Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी की शादी पर नीतीश के मंत्री ने ली चुटकी, कहा- अब बिहार में ही रहेंगे नेता प्रतिपक्ष, दुल्हनिया जो आ गई


दरअसल, शादी के कुछ दिनों बाद ही ये सवाल इसलिए उठने लगे हैं क्यूंकि मंगलवार को तेजस्वी और रेचल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों दफ्तर में नजर आ रहे हैं. दफ्तर में लालू यादव की फोटो लगी हुई है. वहीं, उनकी तस्वीर के ठीक सामने तेजस्वी कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि रेचल उनके बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद कयासों का दौर निकल पड़ा है. तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में क्या होगा ये या तो तेजस्वी और रेचल जानते हैं या तो उनके पिता लालू यादव.  



यह भी पढ़ें -


Muzaffarpur Cataract Operation: 'अंखफोड़वा कांड' के पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से मिलेगी मदद, CM नीतीश कुमार ने किया एलान


Special Status For Bihar: फिर एक बार JDU-BJP आमने-सामने, विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर राय अलग, जानें क्या कहा