पार्टी छोड़ने के बाद LJP नेता ने लगाए चिराग पर गंभीर आरोप, कहा- तिहाड़ जेल कर रहा उनका इंतजार
केशव सिंह ने कहा कि कहा कि आज जिस तरह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद जी जेल में सड़ रहे हैं. ठीक उसी तरह चुनाव के समय सीएम नीतीश को जेल भेजने की बात कहने वाले चिराग का इंतजार बेउर और तिहाड़ जेल कर रहा है.
पटना: सीएम नीतीश के विकास कार्य से प्रभावित होकर गुरुवार को एलजेपी के दिग्गत नेताओं समेत कुल 208 नेता एलजेपी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू में शामिल होने के बाद एलजेपी नेता केशव सिंह ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एलजेपी नेता केशव सिंह ने कहा कि चिराग ने जितने घोटाले किए हैं, उसका पास सबूत मेरे है. जल्द मैं उनका कच्चा चिट्ठा खोलूंगा.
तिहाड़ जेल कर रहा है चिराग का इंतजार
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद जी जेल में सड़ रहे हैं. ठीक उसी तरह चुनाव के समय सीएम नीतीश को जेल भेजने की बात कहने वाले चिराग का इंतजार बेउर और तिहाड़ जेल कर रहा है.
केशव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिराग ने आयकर घोटाला किया है. उन्हें जो फण्ड मिलता है, उन्होंने उसमें भी घोटाला किया है. ये आदमी पार्टी नहीं बिजनस चला रहा है. एलजेपी के बारे में लोग सोचते हैं कि दलितों की पार्टी है, दलित की पार्टी रहती तो पैसे नहीं वसूले जाते. उन्होंने सदस्यता के नाम पर, इश्तेहार देने के नाम पर पैसों का घोटाला किया है.
एलजेपी में जो बचे हुए नेताओं को जेडीयू में लाऊंगा
उन्होंने कहा कि ये आदमी नेता नहीं ठग है. इस ठग को मज़ा चखाने के लिए मैं संकल्प लेता हूँ कि जल्द उनका कच्चा चिट्ठा खोलूंगा. आज मैं केवल 206 साथियों को लेकर आया हूँ लेकिन अगले महीने की 18 तारीख को एलजेपी में जो बचे हुए हैं उन्हें भी मैं जेडीयू में लेकर आऊंगा.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समापन और सरकार बनने के बाद लगातार जेडीयू में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में गुरुवार को 208 एलजेपी नेता जेडीयू में शामिल हो गए. इन सभी नेताओं को जेडीयू में शामिल करवाने के लिए खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को सिखाया सबक, LJP के 208 नेताओं की फौज JDU में शामिल किसानों के रेल रोको आंदोलन का पप्पू यादव ने किया समर्थन, कहा- केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दी इकोनॉमी