मकर संक्रांति के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेगी RJD, इन मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच
बिहार विधानसभा चुनाव में चाहे जितना भी छल कपट किया गया हो, उसके बावजूद भी राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी सिंगल पार्टी के तौर पर उभर कर आई है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम जनता के बीच जाएं और उनका धन्यवाद करें.
![मकर संक्रांति के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेगी RJD, इन मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच After Makar Sankranti, RJD will take out thanksgiving journey, will take these issues to public ann मकर संक्रांति के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेगी RJD, इन मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22004752/SAVE_20201112_151352_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद आज आरजेडी ने पार्टी के सभी जीते और हारे हुए विधायकों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस मुद्दे पर बातचीत की गई. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद की एक तिथि तय की जा रही है. उस तिथि पर वे धन्यवाद यात्रा निकलेंगे और जनता का धन्यवाद करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में चाहे जितना भी छल कपट किया गया हो, उसके बावजूद भी राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी सिंगल पार्टी के तौर पर उभर कर आई है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम जनता के बीच जाएं और उनका धन्यवाद करें. वहीं, जनता को यह पूछने कहेंगे कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार जिसने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था और जो बंगाल में जाकर 80,00,000 रोजगार देने की बात कर रही है, वो बिहार का काम कब करेगी?
तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में जो बेरोजगारी का मुद्दा है, जिससे छात्र-युवा परेशान हैं, रोड पर संघर्ष कर रहे हैं, जिनकी उम्र निकलते जा रही है, उन्हें रोजगार दें. वहीं, राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण करें. हम बार-बार पूछ रहे हैं कि महाजंगलराज का महाराजा कौन है? कहां गया सुशासन? आज राज्य में जज पर हमले हो रहे हैं. दिनदहाड़े हत्या, लूट अपहरण, गैंगरेप जैसे वारदात हो रहे हैं. तो ऐसे में सुशासन कहां गया हम इन्हीं सवालों के साथ जनता के बीच जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार: किसान आंदोलन की अलख जगाने दिल्ली से पटना पहुंचे किसान नेता, कही ये बातें RJD नेता तेजस्वी यादव का दावा- बिहार में 2021 में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)