पिता लालू से मिलने के बाद बोले तेज प्रताप- बिहार में जल्द गिरने वाली है सरकार, JDU को खा जाएगी BJP
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी द्वारा जदयू के छह विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कराए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी का वजूद खत्म हो रहा है. हर जगह टूट ही टूट हो रहा है और जल्द ही बिहार में सरकार गिरने वाली है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद शनिवार को तेज प्रताप यादव पहली बार अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि, समय से पहले रिम्स पहुंचने के कारण तेजप्रताप को करीब 10 मिनट तक पिता लालू यादव से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा.
इधर, पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिता की तबियत खराब चल रहा है और उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने आया हूँ, किडनी में परेशानी है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी द्वारा जदयू के छह विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कराए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी का वजूद खत्म हो रहा है. हर जगह टूट ही टूट हो रहा है और जल्द ही बिहार में सरकार गिरने वाली है.
तेज प्रताप ने कहा बहुमत में ज्यादा हैं क्या वो लोग हमसे? डबल इंजन की सरकार बहुमत में तो हुमलोग से अधिक है नहीं. वो तो ऐसे भी भाग गए हैं. बीजेपी का काम है सबको खा जाना, बीजेपी में जो भी पार्टी मिलती है बीजेपी उसको खा जाती है. ऐसे हम लोग सरकार बनाएंगे.
बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने रांची पहुंचे थे. पिता से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने उनकी तबीयत को लेकर चिंता व्यक्त की थी. वहीं लालू से मुलाकात दौरान उन्होंने राजनीति से संबंधित कई टिप्स लिए थे जिसका असर भी बीते दिनों देखा गया है.