लालू यादव से मुलाकात के बाद बोले पार्टी नेता- RJD सुप्रीमो की लगातार बिगड़ रही है तबीयत
लालू यादव से मुलाकात के बाद आरजेडी नेता सैयद फैसल अली ने कहा कि लालू यादव की तबीयत में कोई सुधार नहीं है. उनके चेहरे पर सूजन आ गया है. यह चिंता का विषय है.
![लालू यादव से मुलाकात के बाद बोले पार्टी नेता- RJD सुप्रीमो की लगातार बिगड़ रही है तबीयत After meeting Lalu Yadav, party leader said- RJD supremo's health is continuously deteriorating ann लालू यादव से मुलाकात के बाद बोले पार्टी नेता- RJD सुप्रीमो की लगातार बिगड़ रही है तबीयत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/10133341/images-57_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है. शरीर कमजोर हो रहा है और चेहरे पर सूजन बढ़ता जा रहा है. ये जानकारी आरजेडी नेता फैसल अली और राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने शनिवार को लालू यादव से मुलाकत के बाद मीडिया से साझा की है.
लालू के चेहरे पर आ गया है सूजन
आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. वो बहुत बीमार हैं. शरीर से बहुत कमजोर हो गए हैं. दिनों दिन आरजेडी अध्यक्ष का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है. उनके चेहरे पर भी सूजन की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
तबीयत में नहीं है कोई सुधार
वहीं, लालू यादव से मुलाकात के बाद आरजेडी नेता सैयद फैसल अली ने कहा कि लालू यादव की तबीयत में कोई सुधार नहीं है. उनके चेहरे पर सूजन आ गया है. यह चिंता का विषय है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत का ख्याल रख रहे हैं.
25 प्रतिशत ही काम कर रही किडनी
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. बीते दिनों लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर ने बताया था कि उनकी तबीयत काफी खराब है. उनकी किडनी केवल 25 प्रतिशत ही काम कर रही है और कभी भी कोलैप्स कर सकती है. वहीं, सुगर की वजह से उनके ऑर्गन डैमेज हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)