पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan ram Manjhi) की बहू दीपा संतोष मांझी (Deepa Santosh Manjhi) इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं. ट्विटर पर सबसे ज्यादा वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार पर अपना भड़ास निकाल रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को लेकर एक ट्वीट किया था. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने उनके भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शब्दों का बाण चलाया है.
गुरुवार को दीपा मांझी ने ट्वीट कर लिखा, “लबरी बहन के लबर भाई तेजस्वी यादव जी अनाज के रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास के गोली रखतें हैं ताकि कीड़ा ना लगे, अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा? वईसेही दारू बंद है, अब आपका लोग ज़हरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे ना करेगा? आप भी जागरूकता फैलाईए,सिर्फ़ आरोप मत लगाईए.”
यह भी पढ़ें- पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड टनल के निर्माण आएगी तेजी, लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान
कुछ दिनों पहले रोहिणी के खिलाफ किया था ट्वीट
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दीपा संतोष मांझी ने एक ट्वीट कर रोहिणी आचार्या की क्लास लगाई थी. रोहिणी के एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा था, "अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी, लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है. अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा. लबरी."
किस बात पर भड़की थीं दीपा मांझी?
दरअसल रोहिणी आचार्या ने एक ट्वीट कर लिखा था, “जननेता लालू जी के दामन पर दाग लगाकर सत्ता की कुर्सी जिसने पायी है वर्षों सत्ता में रहने के बावजूद भी दर्जनों घोटाले का अंजाम देकर बिहार को फिसड्डी राज्य बनाकर बेशर्मी की चादर ओढ़कर दलालों की फौज बनाकर खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने में दिन-रात जो लगा हुआ है. जनता इन सत्ता के भूखे भेड़ियों को कभी माफ नहीं करने वाली. आज नहीं तो कल इनके पाप का घड़ा है भरनेवाला.”
क्या है 'लबरी' शब्द का अर्थ
बिहार में अब लबरी शब्द पर बवाल मचा है. इसे लालू यादव द्वारा भक्तचरण दास (Bhakta Charan Das) के लिए इस्तेमाल किए गए भकचोन्हर से जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि बिहार में लबरी उन लड़कियों को कहा जाता है जो फिजूल में बहुत ज्यादा बातें करती हैं. इस शब्द को अपमानजनक माना जाता है.