(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लालू यादव ने पूछा- कहां है नीतीश का पर्चा, जिसे देखकर मांगते थे विशेष राज्य का दर्जा
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि खो गया है नीतीश का वो पर्चा, जिसे पढ़कर मांगता था बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने फिर एक बार ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. लालू यादाव ने ट्वीट कर लिखा कि खो गया है नीतीश का वो पर्चा, जिसे पढ़कर मांगता था बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा. अब तो दर्जा की करता नहीं चर्चा, क्योंकि डबल इंजन सरकार में आती है लज्जा.
पहले भी ट्वीट कर कसा था तंज
बता दें कि इससे पहले भी लालू यादव ने सीएम नीतीश को ट्वीट कर घेरा था. उन्हें बिहार का भार बताया था. लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा कि " ये बात तो पक्की है, ये जो बिहार पर भार है , नीतीशे कुमार है." इस ट्वीट के साथ उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल में क्राइम और घोटाले की लंबी लिस्ट भी पोस्ट की थी.
तेजस्वी यादव ने भी बोल हमला
बता दें कि केवल लालू यादव ने ही नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर ट्वीट कर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 1995 के विधानसभा चुनाव में उनकी समता पार्टी को महज सात सीटें मिली थीं और 2014 में जब जेडीयू, भाकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो वह महज दो सीट हासिल कर पाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘‘ यदि वह अपने पूरे जीवन में अपने बलबूते (चुनाव) लड़ते तो उनका (नीतीश कुमार का) प्रतापी चेहरा उन्हें दहाई अंक में भी सीटें नहीं जीता सकता. यह मेरा दावा और चुनौती है.’’
जारी है वार-पलटवार का दौर
बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में वार-पलटवार का दौर जारी है. जहां एक ओर लालू परिवार सीएम नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर घेर रही है, वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार भी पीछे नहीं हट रहे और उनके हर वार का पलटवार कर रहे हैं. यहां तक कि जेडीयू की वर्चुअल में उन्होंने लालू यादव का पारिवारिक मुद्दा उठा कर यह बता दिया कि वो अब चुप नहीं रहेंगे.