औरंगाबादः जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर बाजार में पुलिस को देखकर एक शराब धंधेबाज ने तालाब में छलांग लगाई तो डूबने से उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं बल्कि शराब के धंधेबाज की हुई मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. यहां तक कि पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को नबीनगर थाने की पुलिस एक शराब धंधेबाज को पकड़ने के लिए फुटबॉल ग्राउंड पहुंची थी. इधर, जब शराब के धंधेबाज ने पुलिस को अपनी तरह आते देखा तो उसने पास के तालाब मे छलांग लगा दी. शायद उसे तालाब की गहराई का पता नहीं था और वह डूब गया जिससे मौत हो गई. मृतक की पहचान मदन चौधरी (20 साल) के रूप में की गई है.


नबीनगर बाजार में हो गई थी तनाव जैसी स्थिति


इधर, धंधेबाज की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ ही प्रदर्शन करना शुरू किया. इसी बीच पुलिस का एक वाहन वहां पहुंची तो उसे देखकर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और उसे फूंक दिया. इस पूरी घटना की वजह से नबीनगर बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.


प्रदर्शन में जो भी शामिल उस पर होगी कार्रवाई


औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आक्रोशितों ने माली थाने के पुलिस वाहन में आग लगाई है. इस प्रदर्शन में जो भी ग्रामीण शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. माली थाने की पुलिस नबीनगर इंफोर्समेंट में गई थी. उसी वक्त वहां स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और थाने की गाड़ी को आग लगा दी. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: भोजपुर में रिटायर्ड फौजी ने की महिला की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का खुलासा नहीं


बिहारः गया के छात्र की चीन में हत्या के बाद उसके घर पहुंचे MLA सतीश कुमार दास, कहा- दलित होना गुनाह