पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का यात्राओं से पुराना राबता है. वे समय-समय पर जनता के बीच जाने के लिए या फिर किसी बदलाव की शुरुआत व आह्वान के लिए यात्रा पर निकलते रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सुधार यात्रा की शुरुआत की थी. वहीं, इस यात्रा के समाप्त होने के बाद वे फिर से नई यात्रा पर निकल पड़े हैं. शनिवार से मुख्यमंत्री ने नई यात्रा की शुरुआत की है, जिसके तहत वे राज्य भर में घूम-घूमकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे.


नीरज कुमार ने दी जानकारी


इस यात्रा का कोई नाम पार्टी की ओर से तय नहीं किया गया है. हालांकि, सीएम के नजदीकी माने जाने वाले एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे यात्रा का नाम नहीं दीजिए. लेकिन अगर नाम ही देना है तो कार्यकर्ता जनसम्पर्क यात्रा कह सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं, कार्यकर्ता भी अपने नेता से मिलने को उत्साहित हैं. ऐसे में वो उनका ऐसा स्वागत करेंगे कि खुद सीएम भी चौंक जाएंगे. 


Bihar Politics: जानिए कौन हो सकते हैं बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष, आलाकमान के पास पहुंच गया नाम


बाढ़ से मुख्यमंत्री ने की यात्रा की शुरुआत


बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा की शुरुआत बाढ़ से की है. बाढ़ उनका संसदीय क्षेत्र रहा है, जहां से वो लोकसभा पहुंचे और केंद्रीय मंत्री भी बने. कार्यक्रम के तहत वे शनिवार को पंडारक के पोखर, घोसवारी डीह हाई स्कूल के पास, मोकामा के रामपुर डुमरा हाई स्कूल के पास और अंत में पंडारक में रैली इंगलिश पहुंचे. मालूम हो कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने से पहले बाढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद थे, जो अब मुंगेर संसदीय क्षेत्र हो गया है, जहां से ललन सिंह वर्तमान में सांसद है.


जेडीयू कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात 


इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बाढ़ संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद नालंदा संसदीय क्षेत्र के हर प्रखंड भी जाएंगे और कार्यकर्ताओं व पुराने मित्रों से लेकर बुजुर्गों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री 16 मार्च से 07 अप्रैल तक नालंदा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. चर्चा है कि इसके बाद वे पूरे बिहार का दौरा भी कर सकते हैं. 


बता दें कि 16 मार्च को चंडी, नगरनौसा, थरथरी प्रखंड, 17 मार्च को रहुई, हरनौत प्रखंड, 01 अप्रैल को हिलसा, कराय परसुराय, परवलपुर प्रखंड, 02 अप्रैल को कतरीसराय, सरमेरा, बिंद, अस्थावां प्रखंड, 03 अप्रैल को वेन, नूरसराय, बिहारशरीफ प्रखंड, 05 अप्रैल को एकंगरसराय, इस्लामपुर प्रखंड, 06 अप्रैल को राजगीर, सिलाव, गिरियक प्रखंड, 07 अप्रैल को बिहारशरीफ प्रखंड का दौरा करें.


यह भी पढ़ें -


Bihar Arms License: बिहार में अब मुखिया रखेंगे हथियार, जानें किसे मिलेगा बंदूक के लिए लाइसेंस, पढ़ें महत्वपूर्ण बातें


Fodder Scam: लालू यादव को जेल में ही मनानी पड़ेगी होली, जमानत याचिका पर अब एक अप्रैल को होगी सुनवाई