बिहार: तेज प्रताप ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- उम्मीद है इस बार दारू के नशे में चूहे नहीं तोड़ेंगे बांध
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, " आदरणीय नीतीश कुमार जी को 7वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ. उम्मीद करता हूँ कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बाँध नहीं तोड़ पाएँगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा."
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान की मौजूदगी में सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही दोनों नए उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने भी शपथ ली. ऐसे में सातवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम पर तंज कसा है.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, " आदरणीय नीतीश कुमार जी को 7वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ. उम्मीद करता हूँ कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बाँध नहीं तोड़ पाएँगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा."
आदरणीय @NitishKumar जी को 7 वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
उम्मीद करता हूँ कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बाँध नहीं तोड़ पाएँगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा..! — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 16, 2020
वहीं, आरजेडी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि निर्वाचित और चयनित की बजाय परिस्थितिवश “मनोनीत” मुख्यमंत्री बनने पर श्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई. आपकी समाज तोड़क कुर्सीवादी नीतियों से बिहार को बहुत नुक़सान हुआ है. इस बार हर दिन बिहार का बेरोज़गार युवा, नियोजित शिक्षक और संविदाकर्मी आपसे से अपना हक माँगेंगे.
निर्वाचित और चयनित की बजाय परिस्थितिवश “मनोनीत” मुख्यमंत्री बनने पर श्री @NitishKumar को हार्दिक बधाई।
आपकी समाज तोड़क कुर्सीवादी नीतियों से बिहार को बहुत नुक़सान हुआ है। इस बार हर दिन बिहार का बेरोज़गार युवा, नियोजित शिक्षक और संविदाकर्मी आपसे से अपना हक माँगेंगे। — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " " आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ. आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे."
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के अन्य नेता शपथ ग्रहण समरोह में भी शामिल नहीं हुए थे. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों ने शपथ समारोह का बहिष्कार किया था. उनका मानना है कि जनादेश के साथ छेड़छाड़ कर एनडीए ने सरकार का गठन किया है, ऐसे में शपथ समारोह में शामिल होना जनादेश का अपमान होगा.
यह भी पढ़ें-
बिहार: CM नीतीश कुमार ने कहा- बीजेपी नेताओं से पूछें क्यूं नहीं सुशील मोदी को बनाया गया उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कितना जानते हैं आप? पढ़ें बिहार के CM के बारे में सबकुछ