पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट के विस्तार को अमली जामा पहना दिया है. मंगलवार को राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा किया जा चुका है. इसी बीच मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुपौल जिला के छातापुर से विधायक नीरज कुमार बब्लू से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की.


लालू-राबड़ी पर लगाया आरोप


अपनी दबंग छवी के लिए मशहूर विधायक नीरज कुमार ने मंत्री बनाए जाने पर अपनी पार्टी बीजेपी के शिर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वो अपनी दबंग छवि से कैसे बाहर निकल पाएंगे? तो उन्होंने कहा कि वे दबंग नेता नहीं हैं. लालू-राबड़ी राज में उनकी छवि को ऐसा बना दिया गया है. अपने कारनामों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए किसी का गला पकड़ना उचित है. किसी को अधिकार नहीं है कि वो हमें दबाने की कोशिश करे.


विभाग के सचिव रहेंगे सावधान


गौरतलब है कि नीरज कुमार पर अपने सहयोगियों से भी दुर्व्यवहार करने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में वो अपने मंत्रालय के कर्मचारी और सचिव के साथ समन्वय बना कर काम कर पाएंगे या नहीं? इसे लेकर भी उन्होंने अपना पक्ष साफ किया है. उन्होंने कहा है कि पहले की बात और थी. लेकिन मंत्रालय के काम के दौरान ऐसी स्थिति नहीं आएगी. उन्होंने सचिव और सहयोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सचिव भी जानते हैं कि किनके साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में वो अपने दायित्व को समझते हुए उचित काम करेंगे.


पांचवी बार विधायक बने हैं नीरज


बता दें कि नीरज कुमार बब्लू दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और छातापुर के विधायक हैं. नीरज पांच बार चुनाव जीते चुके हैं, जिसमें से तीन बार जदयू की टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता है. पहली बार इन्हे कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.


यह भी पढ़ें -

बिहार के नए मंत्रियों को मिले विभाग, शाहनवाज हुसैन बने उद्योग मंत्री, संजय झा को मिली ये जिम्मेदारी



नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, शाहनवाज हुसैन और सुशांत राजपूत के भाई समेत बने 17 मंत्री