बिहारः तेजस्वी के बाद बीजेपी के मंत्री ने भी दी कोरोना से लड़ने के लिए अपने क्षेत्र को राशि
मंत्री सह विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने पत्र लिखकर बीरपुर अनुमंडल अस्पताल सुपौल में एक ऑक्सीजन संयंत्र, 100 ऑक्सीजन सिलिंडर व चार वेंटिलेटर की आपूर्ति करने के लिए कहा है.
![बिहारः तेजस्वी के बाद बीजेपी के मंत्री ने भी दी कोरोना से लड़ने के लिए अपने क्षेत्र को राशि after tejashwi yadav neeraj kumar bablu also gave money to help patient in coronavirus for his assembly ann बिहारः तेजस्वी के बाद बीजेपी के मंत्री ने भी दी कोरोना से लड़ने के लिए अपने क्षेत्र को राशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/b3a18fee00de6f27326ef7ea1298592e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौलः मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अपने विस क्षेत्र छातापुर के बीरपुर अनुमंडल अस्पताल के लिए स्वास्थ्य उपकरण की खरीदारी के लिए राशि आवंटित की है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पताल में मरीजों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर विपक्ष आए दिन सरकार पर सवाल उठा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी है. इधर, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति एवं आम लोगों की परेशानी को देखते हुए बीजेपी विधायक सह वन पर्यावरण मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र बीरपुर के लिए स्वास्थ्य उपकरण की खरीदारी के लिए योजना पदाधिकारी सुपौल को पत्र लिखा है.
मरीजों की परेशानी को देखते हुए लिया फैसला
मंत्री सह विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने पत्र लिखकर बीरपुर अनुमंडल अस्पताल सुपौल में एक ऑक्सीजन संयंत्र, 100 ऑक्सीजन सिलिंडर व चार वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए कहा है. मरीजों को अस्पतालों में हो रही परेशानी को को देखते हुए नीरज बबलू ने यह फैसला लिया है.
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने ली वेंटिलेटर की सुध
सुपौल के सदर अस्पताल में छह वेंटिलेटर काफी दिनों से पड़ा हुआ है लेकिन उसके संचालन के लिए कोई स्टाफ नहीं है. मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने वेंटिलेटर की सुध ली और सुपौल के सिविल सर्जन से आवश्यक जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि वेंटिलेटर को चलाने वाले तक्नीशियन नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बात की. तक्नीशियन की बहाली पर बातचीत की गई.
यह भी पढ़ें-
ममता बनर्जी की जीत पर लालू यादव ने दी बधाई, कहा- ईमानदारी के पक्ष में लोगों ने किया मतदान
बंगाल में हुए ‘खेला’ पर बोले तेजस्वी यादव - ‘ममतामयी’ जनता को ममता पर ही भरोसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)