Bihar MLC Chunav 2022: तारीखों के एलान के बाद CM नीतीश के मंत्री ने किया दावा- सभी सीटों पर एनडीए की होगी जीत
मंत्री ने कहा, " यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. उसका लाभ एनडीए को बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में मिलेगा. जो भी उम्मीदवार होंगे, वो जीतेंगे. एनडीए मजबूती से विधान परिषद का चुनाव लड़ेगा."
![Bihar MLC Chunav 2022: तारीखों के एलान के बाद CM नीतीश के मंत्री ने किया दावा- सभी सीटों पर एनडीए की होगी जीत After the announcement of the dates of MLC elections, the minister of CM Nitish claimed – NDA will win all the seats ANN Bihar MLC Chunav 2022: तारीखों के एलान के बाद CM नीतीश के मंत्री ने किया दावा- सभी सीटों पर एनडीए की होगी जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/c8a6bb94e310b9cc92d3af3b3ca8100d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. इधर, तारीखों के एलान के बाद दावों का दौर शुरू हो गया है. बिहार सरकार में मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में एनडीए की सभी सीटों पर जीत होगी. जो भी उम्मीदवार होंगे, वो जीतेंगे. एनडीए एकजुट है और मजबूती से विधान परिषद का चुनाव लड़ेगा. हम लोगों की जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है.
यूपी के परिणाम का पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. वहां बीजेपी की बड़ी जीत होने जा रही है. ये परिणाम देश के सियासत की दिशा और दशा तय करेगा. यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. उसका लाभ एनडीए को बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस अलग-अलग लड़ रही है. यह उनका अंदरूनी मामला है. महागठबंधन एकजुट नहीं है. बिखराव हो चुका है.
बता दें बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है. चार अप्रैल को वोटिंग होगी. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. एनडीए में बीजेपी 12, जदयू 11, एवं आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन की बात करें तो विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो पाया. आरजेडी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट CPI को आरजेडी ने दिया है. कांग्रेस सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है.
सात अप्रैल को नतीजे जाएंगे
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 17 मार्च तक प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. चार अप्रैल को सुबह 8बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. सात अप्रैल को नतीजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)