पटना: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने सोमवार को अपने भतीजे चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया. एबीपी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके भतीजे व एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान उनकी हत्या करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि चिराग अपने गुंडों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनके भतीजे उन पर हमला करा रहे हैं. दो दिन पहले मोकामा में उनपर चिराग के लोगों ने हमला कराया था.
चिराग के लोगों ने किया गाड़ी पर हमला
पारस ने कहा, " मोकामा में जिस कार्यक्रम में मैं गया था. मेरे पहुंचने से ठीक 15 मिनट पहले चिराग वहां मंच से भाषण देकर निकले थे और अपने भाषण में लगातार वो कह रहे थे कि चाचा पारस ने हमारे साथ नाइंसाफी की. हमें अपमानित किया. चिराग ने भीड़ से हाथ उठाकर इस अपमान का प्रतिशोध लेने की शपथ दिलाई थी. इसी कारण जब मैं वहां पहुंचा तो मेरी गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें चिराग पासवान की पार्टी के लोग थे."
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, " हाजीपुर में चिराग पासवान मेरे ऊपर हमला करवा चुके हैं. वे असामाजिक तत्वों द्वारा मुझ पर अटैक करवा रहे हैं. कुछ दिन पहले मेरे भतीजे व सांसद प्रिंस राज पासवान की मां पटना के कंकड़बाग के एक अस्पताल में भर्ती थीं. वहां भी शराब पीकर चिराग पासवान की पार्टी के लोग गए थे और हंगामा कर रहे थे. मैं बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए."
महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे पारस
बता दें कि शनिवार को पटना के मोकामा में पारस की गाड़ी पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया था. गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया था. तब पारस सुरक्षित निकल पाए थे. वे चौहरमल महोत्सव में शामिल होने वहां पहुंचे थे. उनके पहुंचने से ठीक पहले चिराग उसी कार्यक्रम से निकले थे.
गौरतलब है कि पिछले साल एलजेपी में बड़ी टूटी हुई थी. चाचा पारस समेत कुल पांच सांसद पार्टी से अलग हो गए थे. चुनाव आयोग ने एलजेपी के सिंबल बंगला को जब्त कर लिया था. फिर थोड़े समय बाद चुनाव आयोग की तरफ से चिराग को एलजेपी रामविलास और पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम आवंटित किया गया. एलजेपी में टूट के बाद से चिराग और पारस के बीच अदावत चल रही है. पारस केंद्र सरकार में मंत्री बने. एलजेपी में टूट नहीं होती तो रामविलास की जगह चिराग केंद्रीय मंत्री बनते. इस कारण भी चिराग अपने चाचा पारस से नाराज रहते हैं.
यह भी पढ़ें -