पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो चुका है. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. सभी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे. ऐसे में उनकी पहली पत्नी का फोटो सामने आया है.



बता दें कि रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. पहली शादी 1960 में राजकुमारी देवी से और दूसरी शादी रीना शर्मा से 1983 में की. 1981 में उन्होंने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था. पहली पत्नी से रामविलास पासवान को दो बेटियां हैं- आशा और उषा. जबकि दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटा चिराग और एक बेटी है. ऐसे में चिराग की तीन बहनें हैं. एक सगी और दो सौतेली.


बता दें कि रामविलास पासवान ने महज 14 साल की उम्र में पहली शादी कर ली थी, लेकिन बाद में उनका दिल रीना शर्मा पर आ गया और उन्होंने राजकुमारी देवी को तलाक देकर रीना शर्मा से शादी कर ली. पंजाबी फैमिली से तालुक रखने वाली  रीना शर्मा पेशे से एयर होस्टेस थीं और एक सफर के दौरान ही रामविलास और उनकी पहली मुलाकात हुई थी.


पहले ही मुलाकात में वो रीना शर्मा से काफी इम्प्रेस हुए, जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं, फिर धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया , जिसके बाद रामविलास ने पहली पत्नी राजकुमारी देवी को साल 1981 में तलाक देकर 1983 में रीना शर्मा से शादी कर ली. काफी दिनों तक यह बात छुपी रही क्योंकि रामविलास को अपने निजी जिंदगी के बारे में पब्लिकली बातें करना पसंद नहीं था.


लेकिन 2014 में उन्हें इस बात का खुलासा तब करना पड़ा जब महागठबंधन का अंग रहे जेडीयू ने उनके मारिटीएल स्टेटस को लेकर उनके नामांकन को चुनौत दी थी. जेडीयू द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद उन्होंने राजकुमारी देवी से तलाक और रीना शर्मा से शादी मामले का खुलासा किया था. दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग की सौंपे गए अपने हलफनामे में उन्होंने पहली पत्नी का जिक्र किया था, जिसपर जेडीयू ने सवाल उठाए थे.


बता दें कि रामविलास पासवान का अपनी पहली पत्नी की दोनों बेटियों से अच्छे संबंध नहीं थे. कई बार उनकी बड़ी बेटी आशा सार्वजनिक मंच से उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं. आशा ने तो यहां तक कह दिया था कि मेरी मां अनपढ़ थी, इसलिए मेरे पिता ने उन्हें छोड़ दिया.