पटना: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार की शाम अचनाक बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ के बाद रिम्स में भर्ती लालू यादव के उपचार में अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टर लगे थे. हालांकि, स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए शनिवार को दिल्ली एम्स भेज दिया गया है.


तेज प्रताप ने चलाया हैशटैग


इधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद अब उनके रिहाई की मांग उठने लगी है. शनिवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर यह मांग उठाई. उन्होंने लालू यादव की एक पुरानी कोट ट्वीट किया और उसके साथ ही रीलिज लालू यादव का हैशटैग चलाया.





ट्वीट कर कही ये बात


तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, " जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिर में घंटी कौन बजायेगा, इंसानियत ही नहीं बचेगा तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा - लालू प्रसाद #Release_Lalu_Yadav " उनके ट्वीट को ट्विटर पर पूरा समर्थन मिल रहा है.


ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड


तेज प्रताप का ये ट्वीट करना था कि एक के बाद एक समर्थक लालू यादव की रिहाई की मांग करने लगे. लगभग बारह घंटे पहले किए गए इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रिट्वीट किया है. वहीं, इस हैशटैग के साथ अब तक एक लाख 54 हजार ट्वीट कर चुके हैं. फिलहाल ये हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.


यह भी पढ़ें - 


LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, जानें- क्या है मामला?

बिहार: BJP विधायक ने सुरक्षा को लेकर IG को लिखा पत्र, JDU MLA से जान का बताया खतरा