पटना: बिहार में नई सरकार की गठन के लगभग तीन महीने बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. बिहार की राजधानी पटना स्थित राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, अब मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
बिहार का विस्तार कब होगा?
आरजेडी नेता और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया है, लेकिन बिहार का विस्तार अभी तक नहीं हुआ है. सूबे में क्राइम चरम पर है और उसे कंट्रोल करने में सरकार पूरी तरह फेल है. आपराधिक घटनाएं रोज बढ़ रही हैं.
तेज प्रताप ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तो मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. सरकार बना रहे हैं, गिरा रहे हैं. घोटाले भी कर रहे हैं. लेकिन आम जनता का इससे क्या भला होगा, इसका जवाब उन्हें देना होगा.
मंत्रियों को निभानी चाहिये जिम्मेदारी
तेज प्रताप ने कहा कि जिस नेता को जो मंत्री पद मिला है उसे उस पद की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. बिहार में मौजूदा समय में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है. डॉक्टर फोन नहीं उठाते हैं. ऐसा मामला मेरे क्षेत्र हसनपुर से सामने आया है. ऐसी स्थिति है कि जनप्रतिनिधि भी फोन कर रहे तो वो नहीं उठाते हैं. ऐसे में आम जनता की क्या स्थिति होगी ये समझना मुश्किल नहीं है.
नींद में हैं नीतीश कुमार
मंत्रिमंडल में दागी नेताओं को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में ऐसे ही लोग मंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार को ये दिख नहीं रहा क्योंकि इनके आंखों पर पर्दा छा गया है. अभी ये चैन की नींद में सोए हुए हैं. जब ये जागेंगे तब इन्हें सभी चीजें दिखाई देंगी. लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है कि किस तरह से अन्याय हो रहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के नए मंत्रियों को मिले विभाग, शाहनवाज हुसैन बने उद्योग मंत्री, संजय झा को मिली ये जिम्मेदारी
नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, शाहनवाज हुसैन और सुशांत राजपूत के भाई समेत बने 17 मंत्री