CM Nitish Kumar Security: चूक के बाद सुधार, नीतीश कुमार की सुरक्षा करेंगे 50 नए पुलिस पदाधिकारी, इस आधार पर सबका हुआ है चयन
एसएसजी में जिन कर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होनी है, उनकी सेवा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने संबंधित जिला व इकाइयों को पत्र लिखकर कर्मियों को जल्द रिलीव करने को कहा है.
CM Nitish Kumar Security: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में चूक के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सभी पार्टियों के नेता मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री की एसएसजी (Special Security Group) में 50 नए तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को तैनात करने की तैयारी चल रही है. सीआइडी, विशेष शाखा और आर्थिक अपराध इकाई के अलावा विभिन्न जिला पुलिस बल में पदस्थापित कुल 50 कर्मियों को एसएसजी में तैनात किया गया है.
सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद सुधार
नए कर्मियों में तीन इंस्पेक्टर, 11 दारोगा और 20 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं. इसके अलावा करीब 12 सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के दो मामले बैक-टू-बैक सामने आने के बाद बिहार पुलिस की किरकिरी हुई थी. ऐसे में चूक के बाद सुधार करने की तैयारी है.
शारीरिक रूप से दक्ष लोगों का हुआ चयन
एसएसजी में जिन कर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होनी है, उनकी सेवा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने संबंधित जिला व इकाइयों को पत्र लिखकर उक्त कर्मियों को जल्द रिलीव करने को कहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो एसएसजी में शामिल होने वाले नए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी ने एसएसजी के मानकों पर योग्य पाए जाने के बाद इनके चयन की अनुशंसा की है.
बता दें कि बीचे मार्च और अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दो बार हमला हुआ है. मार्च महीने में बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री पर विक्षिप्त शख्स ने हमला कर दिया था. उसने भीड़ से निकल कर सीधे मुख्यमंत्री को मुक्का मार दिया था. वहीं, बीते मंगलवार को नालंदा के सिलाव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पटाखा फोड़कर अफरा-तफरी मचा दी थी. इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की एसएसजी को टाइट करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें -
Nawada News: बाल सुधार गृह में बच्चे की मौत, शव की गर्दन पर है रस्सी का दाग, जांच में जुटे अधिकारी