पटना: प्रदेश में लागू शराबबंदी कानून पर जारी विवाद के बीच मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर में सीएम के चैंबर से थोड़ी दूरी पर शराब की खाली बोलतें बरामद की गईं. शराब की बोतलों के मिलने के बाद बवाल मच गया. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भरे सदन में इसे बर्दाश्त से बाहर की बात कह कर जांच के आदेश जारी कर दिए. आदेश जारी होने के बाद मुख्य सचिव तिरपुरारी शरण (Tripurari Sharan) और पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल (SK Singhal) पुलिस की टीम के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस दौरान डीजीपी कचरे की ढेर के बीच शराब की सुराग तलाशते दिखे.


सफाई देते नजर आए मुख्य सचिव


इस संबंध में मुख्य सचिव तिरपुरारी शरण ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किसी मकसद के तहत शराब की खाली बोतल रखी है. उन्होंने आशंका जताई कि सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद किसी ने बोतल रखने का काम किया होगा. सुरक्षा में चूक के सवाल पर उन्होंने कहा चूक कहना उचित नहीं होगा क्योंकि बोतल कोई जीवित प्राणी नहीं है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.


Bank Holidays in Bihar: बिहार में दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, कामकाज निपटाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो देख लीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट


वहीं, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है, जिस जगह पर शराब की खाली बोतल मिली है, वहां सीसीटीवी नहीं है, लेकिन हम लोगों ने जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बोतल को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा.


वार-पलटवार को जारी रहा दौर


बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा कैंपस में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद पूरे दिन बवाल जारी रहा. विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर रहा. वहीं, सत्तापक्ष के मंत्री व विधायक सरकार का बचाव करते हुए विपक्ष पर साजिश करने का आरोप लगाते रहे. नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने तो मुख्यमंत्री से इस्तीफ़े तक की मांग कर दी.


इधर, मंत्री नीरज बब्लू ने विधानसभा में बोतल मिलने पर सीधे तौर आरजेडी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुझे लगता है कि ये आरजेडी की साजिश है.



यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: दुल्हन को देखते ही मंडप में सच बोल बैठा दूल्हा, बात शुरू हुई तो भागने लगे बाराती, जानें पूरा मामला


बिहारः भाई वीरेंद्र ने BJP विधायक को बताया ‘मिलावटी पैदाइश’, विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए दोनों ‘माननीय’