कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद एक्शन में नीतीश कुमार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें और हमेशा हाथ धोते रहें.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए अधिकतम संख्या निर्धारित की गई है. हमें लोगों को टीकाकरण और जांच के लिए प्रेरित करना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि ''सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो काम में लगे हैं, उन सभी की कोरोना जांच करवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले परिजनों की भी जांच करवाएं. देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रखण्ड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें.'' उन्होंने कहा कि ''कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें.''
सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों- नीतीश
नीतीश ने कहा कि ''सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों. धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें. संक्रमण के कारणों का विश्लेषण करने के साथ ही पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें.'' उन्होंने कहा कि ''अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण का असर कम से कम होगा.''
सीएम ने कहा कि ''राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे. ए.इ.एस. और जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे.'' मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें और हमेशा हाथ धोते रहें.
यह भी पढ़ें-
CM ममता बनर्जी के 'बिहारियों' वाले बयान पर अश्विनी चौबे ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा?