पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई मतों की गिनती मंगलवार को समाप्त हो चुकी है और नतीजे स्पष्ट तौर पर एनडीए को बहुतमत दे रहे हैं. हालांकि, इस चुनाव के थमने का बाद अब सबकी निगाह बिहार विधान परिषद चुनाव पर है. इस चुनाव के मद्देनजर की गई मतों की गिनती कल यानी 12 नवंबर होनी है. पूर्णिया में कोसी स्नातक क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां कोशी स्नातक क्षेत्र के सभी 14 जिलों का एक साथ मतगणना होना है.


14 जिलों से बने कोसी स्नातक क्षेत्र का केंद्र है पूर्णिया


पूर्णिया के अलावा अन्य 13 जिलों को मिलकर बने कोसी स्नातक विधान परिषद क्षेत्र का मतगणना केंद्र पूर्णिया को बनाया गया है. मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में बुधवार को पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए बज़्रगृह और मतगणना केंद्र का जायजा लेने पूर्णिया प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. इस दौरान जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के साथ उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकार सहित आधा दर्जन आला अधिकारी मौजूद रहे.


1 लाख से अधिक हैं मतदाता


14 जिलों से मिलकर बने कोसी स्नातक क्षेत्र में 1 लाख एक लाख एक हजार 362 मतदाता हैं, जिसमें लगभग 57 हज़ार पोलिंग हुई थी. यहं कुल 55.4 प्रतिशत वोट पड़े हैं. अब उन्हीं से उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय होगा.


4 प्रमंडल से मिलकर बना है कोसी स्नातक क्षेत्र


कोशी स्नातक विधान परिषद क्षेत्र में पूर्णिया प्रमंडल, सहरसा प्रमंडल, भागलपुर प्रमंडल और मुंगेर प्रमंडल में बेगूसराय को छोड़ 14 जिले शामिल हैं, जहां के मतदाताओ ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव के मद्देनजर पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई और खगडिय़ा जिले में 188 मतदान केंद्र बनाए गये थे. जिले में 163 मूल मतदान केंद्र और 25 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे. कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए तैयार नए मतदाता सूची में 78 हजार 192 पुरुष, 23, 161 महिला मतदाता और नौ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.


यह  भी पढ़ें - 


Bihar Election Result: संजय राउत ने तेजस्वी को बताया 'मैन ऑफ द मैच', NDA सरकार की स्थिरता पर जताया संदेह

Bihar Election: पूर्व CM उमा भारती ने कहा- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद