पटनाः महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil) के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करने पर विवाद के बाद अभिनेत्री की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. हेमा मालिनी (Hema Malini) की प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) चर्चा में आ गए हैं. क्योंकि कभी लालू यादव ने बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल जैसा बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद काफी विवाद हो गया था.
हेमा मालिनी ने क्या कहा?
शिवसेना के वरिष्ठ नेता गुलाबराव पाटिल के बयान को लेते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि ये ट्रेंड कुछ साल पहले लालू यादव ने शुरू किया था. इसलिए सब लोगों ने इसे इस्तेमाल किया. अगर सामान्य लोग ऐसा बोलें तो समझ आता है लेकिन अगर संसद के सदस्य ऐसा बोले तो ये ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें- Janata Darbar: ‘मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात
क्या है पूरा मामला?
मंत्री गुलाबराव पाटिल ने हाल ही में महाराष्ट्र के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए विवादित टिप्पणी की थी. कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे बीजेपी के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर निशाना साधते हुए गुलाबराव पाटिल ने कहा था कि जो 30 वर्षों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए. अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
मांगनी पड़ी मंत्री को माफी
गुलाबराव पाटिल के इस बयान के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने इसे संज्ञान में लिया और माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसके बाद मंत्री गुलाबराव पाटिल ने माफी मांग ली थी. इसके बाद हेमा मालिनी ने भी प्रतिक्रिया दी और जिसके बाद लालू प्रसाद यादव का भी नाम इसमें आ गया.