पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जुबान काटने वाले ब्राह्मण को 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर सुर्खियों में आए गजेंद्र झा (Gajendra Jha) का शुक्रवार को नया बयान सामने आया है. विवादित बयान देने के बाद बीजेपी (BJP) से निलंबित किए गए गजेंद्र झा ने राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस में कर कहा कि मांझी हिंदुओं के हक को छीनना चाहते हैं. वो हिंदुओं को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन वो ये जान लें कि अगर वे ब्राह्मणों को 100 बार गाली देंगे, तो ये गजेंद्र झा 100 बार उनकी जीभ काटेगा.


कोई ब्राह्मण नहीं जाएगा मांझी के घर


मांझी द्वारा सशर्त ब्राह्मण-पंडित भोज का आयोजन किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा, " बिना शर्त के अगर मांझी ब्राह्मणों को आदर सहित बुलाते हैं, तो पूरा ब्राह्मण समाज उनके पास जाएगा. मैं खुद भी जाऊंगा. लेकिन जिस तरह वे बार-बार ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं, ऐसे में ब्राह्मण समाज का कोई भी बेटा जो कुल खानदान को लेकर चलता है, वो मांझी के घर नहीं जाएगा."


Samaj Sudhar Abhiyan: गोपालगंज में नीतीश कुमार ने याद दिलाया ‘शराबकांड’, कहा- शराब पियोगे तो मर जाओगे


गजेंद्र झा ने कहा, " मैं चैलेंज करता हूं कि मांझी अगर हिन्दू एकता को बरकरार रखना चाहते हैं तो वे बिना शर्त अपने बयानों के लिए माफी मांग लें. हम भी बिना शर्त उनको गले लगा लेंगे." मालूम हो कि जीतन राम मांझी ने 27 दिसंबर को ब्राह्मण-पंडित भोज कराने का एलान किया है. हालांकि, उन्होंने ये शर्त रखा है कि वैसे ही ब्राह्मण भोज में आएंगे, जिन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया हो, जिसने कभी मांस-मदिरा का सेवन नहीं किया हो. उनके इसी एलान के बाद आज बीजेपी से निष्कासित गजेंद्र झा ने पीसी कर उक्त बातें बोलीं हैं. 


जानें क्या है पूरा मामला 


बता दें कि बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं, आलोचनाओं में घिरने के बाद उन्होंने माफी तो मांगी, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपनी बातों को जस्टिफाई करते हुए कहा कि वैसे पंडित जो दलितों को मूर्ख बनाते हैं, पाप करते हैं, वे उन्हें गाली जरूर देंगे. ऐसा कहने के बाद उन्होंने सशर्त भोज का एलान किया, जिसके बाद गजेंद्र झा ने उन पर पलटवार किया है. 


यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: ससुराल में साली को देख डोली जीजा की नीयत तो कर ली शादी, दो पत्नियों के चक्कर में हो गया 'कांड'


Bihar News: पटना शहर में 40 जगहों पर बनाए जाएंगे ई-टॉयलेट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 4.30 करोड़ रुपए होंगे खर्च