पटना: बिहार विधानसभा में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार देर शाम राजभवन पहुंचे. करीब बीस मिनट तक उनकी मुलाकात राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) से हुई. राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद सूबे के सियासी गलियारों में कयासों का दौर निकल पड़ा है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है.  इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट किया है.


मुलाकात से पहले की समीक्षा बैठक


बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 


Bihar MLC Election 2022: बैकफुट पर आए पप्पू यादव! MLC चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला, कांग्रेस का देने का किया एलान


लगातार निगरागी करते रहें


मुख्यमंत्री ने कहा कि इंवेस्टीगेशन के काम को बेहतर तरीके से ससमय पूरा कराया जाए ताकि अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जा सके. अपराध अनुसंधान काम में किसी प्रकार की कोताही न हो, इसकी लगातार निगरागी करते रहें. उन्होंने कहा कि अपराध का विश्लेषण जिला, अनुमंडल एवं थानावार करते रहे और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था हर हाल में मेंटेन रहे, इसका ध्यान रखें. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: BJP MLA अग्निमित्रा पॉल ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- वो बॉलीवुड में ही लगते हैं अच्छे


Bihar Politics: BJP से 'खटपट' के बाद CM नीतीश की 'शरण' लेंगे सहनी! मंच पर से खुलकर की तारीफ, पढ़ें क्या कहा