पटना: कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार को किसान मोर्चा की बैठक के दौरान हुए हंगामे पर अब सियासत शुरू हो गयी है. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने और कुर्सी फेंके जाने पर सत्ताधारी दल नेताओं ने हमला बोला है. बीजेपी नेता निखिल मंडल ने जहां कांग्रेस के वजूद पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, जेडीयू नेता राजीव रंजन में पार्टी में बिखराव की बात कही है.


कागजी पार्टी बन गयी है कांग्रेस


सदाकत आश्रम में बैठक के दौरान हुए हंगामे पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता और प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अब कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा है. पार्टी की कोई जमीन नहीं है. ये पार्टी अब सिर्फ कागजी पार्टी बन कर रह गई है. इस पार्टी में फर्जी सदस्य हैं और नेता परिवार की दुकान चलाने के लिए प्रभारी इधर से उधर किए जाते हैं.


लोगों को बरगला रही कांग्रेस


उन्होंने कहा कि आज सदाकत आश्रम में जो कुछ भी हुआ उससे यह साबित हो गया है कि इस पार्टी की ना कोई नीति है, ना कल्चर है और ना ही सिस्टम है. वहां किसी की प्रतिष्ठा बची ही नहीं है. सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भविष्य का नेता बनाने के लिए लोगों को बरगलाया जा रहा है.


कांग्रेस के नहीं है कोई योजना


इधर, सदाकत आश्रम में बैठक के दौरान हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी के सामने आज जो अराजकता, उपद्रव और असंतोष दिखा है, वह पार्टी में पनप रहे भिखराव और बदहाली का परिचायक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कोई जमीनी नेता नहीं हैं. आने वाले समय में कांग्रेस के लिए मुश्किल दौर शुरू होने जा रहा है. लेकिन उससे निपटने के लिए पार्टी के पास कोई योजना नहीं है.


यह भी पढ़ें - 


तेज प्रताप का दावा- बिहार में गिरने वाली है नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे अगले सीएम

स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की जूनियर डॉक्टरों की मांग, वेतनमान में की 36 से 41 फीसदी तक की वृद्धि