पटनाः लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को लॉक हो गया. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री की शिकायत के बाद ट्विटर की ओर से ऐसा किया गया है. हालांकि रोहिणी का अकाउंट शो कर रहा है लेकिन वो फिलहाल कुछ पोस्ट नहीं कर सकती हैं. अब ट्विटर के बंद होने के बाद फेसबुक पर आ गई हैं.


महामारी की इस विपदा में मुद्दे से भटका रहे


अकाउंट लॉक होने के बाद फेसबुक रोहिणी ने एक पोस्ट कर फिर सुशील मोदी को ही आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अकाउंट लॉक होने के संबंध में कहा कि क्या अचीवमेंट है. अगर यही फुर्ती अस्पताल बनाने, एंबुलेंस, ऑक्सीजन सप्लाई, दवा सप्लाई में दिखाते तो बिहार भी वाहवाही करता आपकी. अपनी नाकामियों को पैतरेबाजी करके महामारी की इस विपदा में मुद्दे से भटका रहे हैं.




ठेठ अंदाज में मांझी की बहू ने रोहिणी को चेताया


लालू परिवार में ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली रोहिणी आचार्या के एक दिन में दर्जन भर से अधिक ट्वीट के बाद अब राजनीति शुरू हो गई थी. शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने रोहिणी के एक ट्वीट को री-ट्वीट कर ठेठ अंदाज में रोहिणी को फटकार लगा दी. दीपा मांझी ने भी अपने अंदाज में रोहिणी को ठीक से रहने की नसीहत देने लगीं. उन्होंने कहा कि बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिंदगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. उनका इशारा लालू यादव की बहू ऐश्वर्या की तरफ था.


सुशील मोदी के इस बयान के बाद ट्विटर वॉर


गौरतलब हो कि राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? इसी बयान पर रोहिणी आचार्या गुस्सा गईं. इसके बाद सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. खुद के और बहनों के बचाव में आईं रोहिणी ने कई विवादित बयान दे दिए.


यह भी पढ़ें- 


पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को किया बरी, तुरंत रिहा करने का आदेश


बिहारः लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हो रहीं शादियां और मांगलिक कार्य, कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट