पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कैमरे के सामने यह एलान कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जब चाहें वो अपने घर में आ सकते हैं. बीते बुधवार को तेज प्रताप यादव मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को ये ऑफर दिया है.
दरअसल, बुधवार को पत्रकारों ने तेज प्रताप की ओर से रामनवमी के दिन किए गए एक ट्वीट को लेकर सवाल किया था कि आपने लिखा है एंट्री नीतीश चाचा इसके क्या मायने हैं? इस पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया कि रामनवमी के दिन नीतीश कुमार को कोई पूछ नहीं रहा था. वो चाचा हैं तो इसलिए ट्वीट कर दिया था. अब वो घर में आना चाहते हैं तो आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पत्नी को स्कूल पहुंचाकर लौट रहा था पति, रास्ते में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, मोतिहारी की घटना
तेज प्रताप का कभी ना कभी हां
बता दें कि बीते रविवार को रामनवमी के दिन तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट किया है. ट्वीट कर लिखा- "रामनवमी के अवसर पर बहुत जरूरी. ENTRY नीतीश चाचा." इस पोस्ट के पहले उन्होंने नो एंट्री का बोर्ड दिखाया था. ये वही तेज प्रताप हैं जिन्होंने साल 2018 में तीन जुलाई को एक पोस्टर दिखाया था जिसमें लिखा था नो एंट्री नीतीश चाचा.
तीसरे नंबर की पार्टी है जेडीयू
गौरतलब है कि 77 विधायकों के साथ बिहार विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. अगर जेडीयू की बात करें तो नीतीश कुमार की पार्टी के पास कुल 43 विधायक हैं. ऐसे में जेडीयू तीसरे नंबर पर है. आरजेडी के पास 75 विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- Siwan Bank Loot: सिवान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, 4 की संख्या में हथियार के साथ पहुंचे थे बदमाश