पटना: बिहार में इसी महीने के अंत में दो विधानसभा सीटों पर होना उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) होना है. उपचुनाव को लेकर प्रचार का सिलसिला जारी है. इधर, महागठबंधन घटक दल आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) से समर्थन मांगा है. कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में पूर्व सांसद पप्पू यादव कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.


मदन मोहन झा ने लिखा पत्र


कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने गुरुवार को जाप के प्रमुख पप्पू यादव को एक पत्र भेज कर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए सहयोग की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है, " आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वर स्थान और तारापुर में  30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है. आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास से बातचीत चुकी है. सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिल जुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें."


कांग्रेस में शामिल होने की है चर्चा


पत्र के अंत में कहा गया है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अतिरेक कुमार और राजेश कुमार मिश्रा को विजयी बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन और सहयोग देना चाहेंगे. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने तारापुर विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा और कुशेश्वर स्थान क्षेत्र से अतिरेक कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. इधर, जाप के सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव एक-दो दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पिछले दिनों पप्पू यादव के कांग्रेस में जाने की भी चर्चा हो रही थी.


गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल भी बिहार पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि शुक्रवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास और पप्पू यादव में मुलाकात भी हो सकती है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्णिया में दिखने लगा नदियों का रौद्र रूप, चंद सेकेंड में पानी में समा गया आंगनबाड़ी केंद्र


Ram Nath Kovind in Patna: नीतीश कुमार की ओर से बिहारी बोलने पर गदगद हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बिहार से पुराना रिश्ता