Agnipath Scheme: बिहार के नवादा और जहाबानाद में छात्रों का बवाल, आक्रोश में ट्रेनों को निशाना बनाया, टायर जलाए
Agnipath Yojna: आक्रोशित छात्र इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. नवादा में विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया है. जहानाबाद स्टेशन पर छात्रों ने ट्रेन भी रोकी है.
नवादा/जहानाबादः 'अग्निवीर योजना' को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार की सुबह भी जारी रहा. सुबह-सुबह बिहार के नवादा और जहानाबाद से ऐसी तस्वीरें सामने आईं. इस योजना का विरोध जताते हुए अलग-अलग जगहों पर छात्र हंगामा कर रहे हैं. आक्रोश में कई जगहों पर ट्रेनों को भी निशाना बनाया. नवादा में यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया गया. सड़क पर आगजनी भी की गई. टायर जलाए गए हैं.
नवादा में छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस योजना को वापस लेने के लिए कहा. छात्रों के प्रदर्शन के कारण यातायात ठप हो गया है. विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया है. नवादा के प्रजातंत्र चौक पर भी आक्रोशित छात्रों का हंगामा दिखा. गुस्साए छात्रों का कहना था कि फिजिकल और मेडिकल होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है. इस एग्जाम को लिया जाए और जो नई स्कीम है उसे सरकार खत्म करे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन अहम, थोड़ी देर में कोर्ट में होंगे पेश, तेजस्वी से जुड़ा है मामला
जहानाबाद में काको मोड़ पर प्रदर्शन
नवादा के साथ-साथ बिहार के जहानाबाद में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी. सेना भर्ती की नई स्कीम के विरोध में जहानाबाद में छात्रों ने ट्रेन रोकी. सड़क पर टायर जलाकर काको मोड़ के पास प्रदर्शन किया. छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर अपने गुस्से का इजहार किया. टायर जलाकर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया.
जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 16 साल की सेवा बहाल की जाए. छात्रों का कहना है इतनी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं और सरकार किस नीति के तहत चार साल की नौकरी दे रही है? बाकी बचे समय में हम क्या करेंगे? परिजन की देखभाल कैसे करेंगे?
(इनपुटः नवादा से अमन राज और जहानाबाद से रंजीत राजन)