समस्तीपुर/नवादा: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के विरोध में उग्र प्रदर्शन के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. समस्तीपुर के ताजपुर स्थित जुनून कोचिंग के संचालक विकास कुमार सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोचिंग संचालक के फोन से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं, नवादा में निबंधन नहीं कराने वाले 164 कोचिंग संचालकों को प्रशासन ने नोटिस दिया है. नोटिस मिलने के बाद इन कोचिंग संस्थानों में ताला लटक गया है.
दरअसल, समस्तीपुर जिला में विरोध-प्रदर्शन के दौरान दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को चार घंटे तक रोकर पथराव किया गया था. इसके अलावा उपद्रवियों ने मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर लोहित एक्सप्रेस की छह बोगी और समस्तीपुर में बिहार संपर्क एक्सप्रेस की चार बोगी में आग लगा दी थी. आगजनी और तोड़फोड़ के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है. ताजपुर के जुनून कोचिंग संस्थान के संचालक विकास कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके मोबाइल से कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. माना जा रहा है कि जिले कुछ और कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Dogs Wedding: बिहार में कुत्ते और कुतिया की अनोखी शादी, बैंड-बाजे के साथ निकली बारात, भोज में शामिल हुए 400 लोग
नवादा में कोचिंग संस्थानों में लटका ताला
नवादा में बिना निबंधन कराए कोचिंंग चलाने वाले 164 लोगों को जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के बाद ज्यादातर कोचिंग संस्थानों में ताला लटक गया है. सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती और डीईओ संजय कुमार चौधरी के संयुक्त हस्ताक्षर कर नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कोचिंग संस्थानों का निबंधन कराना अनिवार्य है. निबंधन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पांच हजार रुपये निबंधन शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. बिना निबंधन कोचिंग चलाने पर पहले 25 हजार रुपये और दूसरी बार एक लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
निबंधन के लिए मिले हैं 164 आवेदन
प्राइवेट इंस्टीच्यूट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश कपूर ने बताया कि वर्ष 2013 में 170 और वर्ष 2017 में 13 आवेदन शिक्षा विभाग को दिए गए थे. आवेदन देने के बाद भी निबंधन प्रमाण पत्र नहीं मिला. वहीं, डीईओ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि निबंधन के लिए अब तक 164 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इसके आलोक में गठित समिति जांच कर निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत करेगी. किसी भी सूरत में बगैर निबंधन के कोचिंग संस्थान का संचालन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Guru Rahman Sir: 'अग्निपथ योजना' का विरोध करने के लिए रहमान सर ने छात्रों को भड़काया! VIDEO जारी कर कह दी ये बात