पटना: बिहार में अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर छात्रों का बवाल थम गया है, लेकिन स‍ियासत गरमा गई है. एनडीए नेताओं की बयानबाजी जारी है. बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) और जेडीयू (JDU) के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के बयान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. संजय पासवान (Dr. Sanjay Paswan) ने दोनों नेताओं को ट्व‍िटर पर टैग करते हुए छात्रों के आक्रोश का कारण गिनाए हैं, उन्‍होंने एनडीए नेताओं को सलाह भी दी है. पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) की पार्टी ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया है. 


डॉ. संजय पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "मामला केवल अग्‍न‍िवीर का नहीं है, दो दशकों से चली आ रही एडहॉक व्‍यवस्‍था, संविदा पर रोजगार, रोज़गार , आउट्सॉर्सिंग पर काम, ठेकेदारी का काम बिहारी से छीनकर बड़े कंपनी और कॉपोरेट को देना, अन्य राज्यों से बिहारी को भगाना, जीविका दीदी पर अति भरोसा करना है. उन्‍होंने कहा कि एनडीए की बैठक का नहीं होना भी एक कारण है. डॉ. संजय पासवान ने सलाह देते हुए कहा कि ये बैठक कर निदान किया जा सकता है, उन्‍होंने जल्‍द से जल्‍द सुशील कुमार मोदी की अगुवाई में बैठक बुलाने की भी मांग की". 


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: बिहार में इतने हंगामे के बाद भी सीएम नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? JDU की ओर से आ गया जवाब


कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की उठाई मांग 


वहीं, अग्निपथ स्कीम को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) की पार्टी ह‍िंंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एनडीए के भीतर अविलंब कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग रख दी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिस रिजवान कहा कि एनडीए के भीतर जिस तरह का माहौल बन रहा है, वह सरकार और गठबंधन के लिए ठीक नही है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Breaking News: रविवार की तरह सोमवार को भी बिहार में नहीं चलेगी कोई ट्रेन, स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा रेलवे