Agnipath Protests Highlights: तीसरे दिन भी बिहार में बवाल, निशाने पर रहीं ट्रेनें, BJP नेताओं के घर हमला, जानें क्या-क्या हुआ?
Protest over Agnipath Scheme on Third day in Bihar: बिहार में शुक्रवार को भी कई जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान विक्रमशिला में सफर कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सेना भर्ती नियम में बदलाव को लेकर छात्रों के बवाल के बीच प्रशासन ने शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हृदय कांत के नेतृत्व में मार्च निकाली गई. बता दें कि शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने मोहिउद्दीननगर और समस्तीपुर में ट्रेन की दस बोगियों में आग लगा दी.
बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे गुमटी के पास अप लाइन में शुक्रवार को शाम चार बजे के बाद परिचालन शुरू हो गया है. छात्रों के प्रदर्शन के कारण यहां सुबह से खड़ी पंजाब मेल एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है. यात्रियों ने बताया कि सुबह पांच बजे से हमलोग फंसे थे. दरअसल, बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे गुमटी के पास छात्र ट्रैक पर टायर जलाकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे थे.
अग्निपथ को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच सासाराम में 20 जून तक सारे कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वहीं, आगजनी व पथराव के आरोप में कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.
अग्निपथ योजना के विरोध में सासाराम में भी जोरदार प्रदर्शन हो रहा है, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की है. ऐसे लोागें पर पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है. सासाराम पुलिस ने 61 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले का आरोप है. इन युवाओं की गिरफ्तारी सासाराम और शिवसागर से की गई है. बता दें कि यहां पर टोल प्लाजा को भी फूंक दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने मालगाड़ी में आग लगा दी, हालांकि पुलिस की तत्परता से केवल गार्ड गोगी ही जला. सिहो स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी को युवाओं ने फूंकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गार्ड बोगी में आग लगा दी, जिससे गार्ड की सीट व अन्य सामान जल गए. वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ा. डीएसपी इस्ट मनोज पांडे ने बताया कि कुछ छात्र हंगामा कर रहे थे, पुलिस वहां पर तैनात है.
जलती ट्रेन में यात्रा कर रहे बिहार के लखीसराय में एक शख्स की मौत हो गई है. विक्रमशिला एक्सप्रेस से वह यात्रा कर रहा था. आज ही विक्रमशिला एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने आग लगाई थी. लखीसराय के डीएम ने एबीपी न्यूज से इसकी पुष्टि की है. बताया कि यात्री बीमार था और इसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था.
नालंदा में उपद्रवियों ने इस्लामपुर स्टेशन पर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया है. एसी समेत करीब चार बोगियां जल गईं हैं. आग लगाने से पहले उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. एसी बोगी में तोड़फोड़ की. लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. भीड़ के सामने पुलिस बल की संख्या कम पड़ गई. दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
बिहार के जमुई में भी बवाल जारी है. उपद्रवियों ने जमुई रेलवे स्टेशन को भी नहीं छोड़ा. पहले अलग-अलग जगहों से युवकों का जमावड़ा हुआ उसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद उपद्रवी एकजुट होकर रेलवे स्टेशन पर धरना पर बैठ गए. प्रदर्शन के कारण ट्रेन परिचालन घंटों बाधित रहा.
नालंदा में प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के केवी चौक पर अग्निपथ योजना का विरोध जताया जा रहा है. भीड़ उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस को बुलाया गया है.
पूर्णिया में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जगह-जगह शहर में आगजनी कर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शहर के गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी बस स्टैंड जैसे मुख्य इलाकों में उपद्रवी उतर आए हैं. सरकार से नई स्कीम को वापस लेने की मांग की है.
अरवल में उग्र प्रदर्शन में कई वाहनों के साथ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की. पुलिस वालों को भी निशाना बनाया. पुलिस वैन पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया है. एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त किए गए हैं. पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की है. पत्थरबाजी की घटना में 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.
गया-किऊल-हावड़ा रेलखंड के पैमार स्टेशन पर खड़ी गया-बख्तियारपुर पैसेंजर ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक डाला. खाली पड़े कोच में जमकर तोड़फोड़ की. पैमार स्टेशन के रेलकर्मी कुछ कर पाते तब तक कोच में आग लग चुकी थी. पूरी ट्रेन में आग न लग जाए इसलिए सावधानी बरतते हुए जलती हुई कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया.
बांका के शंभूगंज-इंगलिश मोड़ मुख्य मार्ग को छात्रों ने डोमो-कुमारपुर के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. सुल्तानगंज-देवघर सड़क मार्ग को बेलहर बस्ती के पास भी करीब एक घंटे तक जाम किया गया था. पुलिस ने पहुंचकर समझाकर जाम समाप्त करा दिया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर बेतिया में भीड़ ने हमला किया है. घर में लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया है. घर का शीशा चकनाचूर हो गया है. एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि उनके घर को उड़ाने की साजिश थी. पेट्रोल डीजल फेंक कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया है. हमले के वक्त संजय जायसवाल घर में ही थे.
बिहारशरीफ सर्किट हाउस से निकलने के बाद अस्पताल चौराहा से गुजर रहे विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी के पास आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए.
'अग्निपथ' स्कीम के खिलाफ मधेपुरा में भी प्रदर्शन जारी है. शहर के कर्पूरी चौक और मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. स्टेशन का बोर्ड तोड़ दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
गुरुवार को औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों में उग्र प्रदर्शन दिखा. सुबह से ही युवाओं की भीड़ सड़कों पर निकल पड़ी थी. औरंगाबाद जिला मुख्यालय में सेना की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने एनएच-19 को जसोइया मोड़ के पास जाम कर दिया. जाखिम रेलवे स्टेशन के ट्रैक को भी जाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया. तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा.
बेतिया से खबर है कि उपद्रवियों ने सुप्रिया रोड में जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की है वहीं भीड़ ने उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया है. उनके घर का शीशा टूट गया है. मौके पर पुलिस पहुंची है. भीड़ को खदेड़ा गया है. डिप्टी सीएम के आवास में किराएदार और अन्य स्टाफ रहते हैं. आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी तुरंत मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.
बगहा में कई जगहों पर सड़क जाम और आगजनी की गई है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद उपद्रवी सड़क पर डटे हैं. उपद्रवी रेलवे ट्रैक और बगहा में स्टेट बैंक चौक पर हंगामा कर रहे हैं. एनएच-727 को जाम कर दिया है. गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड के बगहा स्टेशन पर रेलवे गुमटी पर हंगामा जारी है. इसके चलते रेल परिचालन बाधित हो गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
नवादा के हिसुआ में विश्व शांति चौक पर आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी की है. इसके बाद उग्र युवक तिलैया जंक्शन पहुंचे. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस हालात को काबू करने में जुटी है.
आरा में उपद्रवियों ने कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है. पटना-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेन लाइन पर आगजनी के कारण परिचालन बाधित हो गया है.
दरभंगा में म्यूजियम गुमटी के पास रेल लाइन को जाम किया गया है. लहेरियासराय से दरभंगा जाने वाले मुख्य पथ को भी जाम जाम किया गया है. इस रूट में कई ट्रेनें फंसी हैं. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है. मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़ी है. लखीसराय रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
सुबह-सुबह हाजीपुर जंक्शन पर भी प्रदर्शन देखने को मिला है. रेल परिचालन बंद कर दिया गया है. जंक्शन पर डीएम और एसपी पहुंचे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है. पुलिस ने स्टेशन से हटाने के लिए कुछ यात्रियों पर डंडे भी चलाए. उग्र छात्रों ने बुकिंग काउंटर के सामने में लगे शीशे को तोड़ दिया है. ई टिकट काटने वाली मशीन के साथ भी तोड़फोड़ की गई है. जंक्शन परिसर में रखे गए कुर्सी टेबल को अभी तोड़ दिया है.
बेतिया में भी तोड़फोड़ शुरू हो गया है. सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे लेकर उपद्रवी उतरे हैं. रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. मीडिया के साथ भी धक्का-मुक्की की गई है. वहीं पुलिस प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख बच कर चल रही है.
सासाराम में युवकों ने पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और ‘अग्निपथ योजना’ को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगा दी गई है. ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. ट्रेन की चार बोगियां जल गई हैं. ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की भी बात कही जा रही है. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास की घटना है.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में आंदोलनकारियों ने सुपौल में भी हंगामा किया है. लोहिया नगर ढाला को जाम कर ट्रेन को रोक दिया है. ट्रेन की बोगी में आग भी लगाई है. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. एसपी डी अमरकेश खुद मोके पर मौजूद हैं.
बनाही स्टेशन पर भी उत्पात शुरू हो गया है. बनाही स्टेशन के क्रॉसिंग का गेट भी उपद्रवियों ने तोड़ दिया है. बनाही स्टेशन पर लगे अनाउंसमेंट माइक को लेकर उपद्रवी भाग गए. बनाही स्टेशन पर खड़ी बक्सर-फतुहा शटल ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की गई है. गार्ड के बोगी का शीशा भी तोड़ दिया है.
रजौली में अग्निपथ योजना के विरुद्ध में युवाओं ने आज बंद का आह्वान किया है. इसी को लेकर सुबह से ही भारी संख्या में रजौली अनुमंडल के कई थानों की पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही है. एक दर्जन से अधिक युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बिहार के जमुई में भी जगह-जगह उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है नारेबाजी के साथ सड़क जाम कर दिया गया है. जमुई के कचहरी बोर्ड जहां जमुई समाहरणालय भी है वहां युवकों ने चारों तरफ से जाम कर दिया है. आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर सीमांचल एक्सप्रेस को रोक दिया है. उग्र युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
आरा के बिहिया स्टेशन को उपद्रवियों ने तहस नहस कर दिया है. लोगों को पीटा है. डर से पुलिस भी दुबकी हुई है. बिहिया स्टेशन के पश्चिमी रेल क्रॉसिंग पर अब भी भारी संख्या में उपद्रवी मौजूद हैं. एसडीपीओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे हैं.
नालंदा में भी सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों ने 'अग्निपथ योजना' के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया है. पावापुरी में ट्रेन रोक दी गई. सड़क जाम किया गया है. राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन हंगामे की वजह से अभी राजगीर से नहीं खुली है.
उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी है. ट्रेन के कई डिब्बे जल गए हैं. 'अग्निपथ योजना' को लेकर समस्तीपुर में गुरुवार से विरोध जारी है. घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन की है.
बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर अभ्यर्थियों ने सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है.
आरा में छात्रों ने बिहिया रेलवे स्टेशन को जाम कर दिया है. टीओडी हटाने की मांग को लेकर तीसरे दिन प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनें रोकी गईं हैं. बिहिया में जमकर पथराव हुआ है.
बैकग्राउंड
Bihar Agnipath Protests 17 June 2022: 'अग्निपथ स्कीम' के आने के बाद से ही उसका विरोध शुरू है. बिहार में लगातार शुक्रवार को तीसरे दिन बवाल हुआ. शुक्रवार की सुबह आरा के बिहिया और बक्सर के डुमरांव से तस्वीरें सामने आईं हैं. बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी के पास अभ्यर्थी सुबह पांच बजे से ही रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन को जाम किया है. कई ट्रेनें रोकी गईं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार की शाम बिहार सरकार के गृह विभाग ने 12 जिलोंं में 22 सोशल साइटों पर अगले दो दिनों के लिए बैन लगा दिया है.
'अग्निवीर योजना' को लेकर बिहार में छात्रों ने दूसरे दिन गुरुवार को खूब प्रदर्शन किया था. सुबह-सुबह नवादा और जहानाबाद से हंगामा शुरू हुआ. इसके बाद आरा, बक्सर, सहरसा सहित आठ से नौ जिलों में बवाल हुआ. गोपालगंज और छपरा में आक्रोश में कई जगहों पर ट्रेनों को निशाना बनाया गया. दोनों जिलों में ट्रेन में आग लगाई गई थी. नवादा में यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था. यहां बीजेपी कार्यालय को ही फूंक दिया गया. सड़क पर आगजनी भी की गई. टायर जलाए गए.
सरकार खत्म करे नई स्कीम
हंगामा करने वाले छात्रों का कहना था कि फिजिकल और मेडिकल होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है. इस एग्जाम को रद्द करने के बाद अब ये नई स्कीम लाई गई है. जो नई स्कीम है उसे सरकार खत्म करे.
बिहार में भी राजनीति शुरू
इस स्कीम को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. गुरुवार को जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भारत सरकार को इस पर विचार करने के लिए कहा तो वहीं सुशील कुमार मोदी अलग राह पर चलते दिखे. सुशील मोदी ने कहा- "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है. ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए."
मांझी ने भी जताया स्कीम का विरोध
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अग्निपथ योजना का विरोध किया है. कहा कि 'अग्निपथ स्कीम' राष्ट्र एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है. इसे अभिलंब वापस लेना चाहिए. पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि अविलंब 'अग्निपथ स्कीम' को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा की जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -