पटनाः बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विपक्ष सड़क से सदन तक हंगामा कर रहा है. इस योजना को वापस लेने समेत कई मांगें और कर रहा है. इस बीच मंगलवार को एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने साफ शब्दों में कह दिया कि ये योजना वापस नहीं होगी. बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अग्निपथ योजना युवा, छात्रों के हित के लिए है. विपक्षी दल सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर गुमराह कर रहे हैं. यह योजना वापस नहीं होगी.


तीन दिन से नहीं चल पा रही कार्यवाही


नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्षी दलों के हंगामे के तीन दिन से विधानसभा की कार्यवाही नहीं चल पा रही. विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह लोग चाहते हैं कि बिहार के युवा बेरोजगार रहें. इन लोगों की पार्टियों का झंडा उठाते रहें. विपक्षी दल युवाओं का जीवन तबाह करने पर तुले हुए हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में जब लगा कन्हैया कुमार मुर्दाबाद का नारा तो हो गया बवाल, मारपीट हुई, देशद्रोही बताकर शुरू किया हंगामा


विपक्षी दलों की मांग है कि हिंसा-प्रदर्शन में शामिल जिन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया उनको रिहा किया जाए. जिन पर एफआईआर दर्ज हुई है उसको वापस लिया जाए. इस पर नीरज बबलू ने कहा कि यह तो पुलिस पर निर्भर करता है कि रिहा किया जाएगा या नहीं, या दर्ज एफआईआर वापस होगी या नहीं. किसी दोषी को बख्शा न जाए.


बुलडोजर चलना चाहिए: नीरज बबलू


नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में जिन उपद्रवियों ने हिंसा में पब्लिक-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उन उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए. जिन संपत्तियों को नुकसान पहुंचा उनकी भरपाई का पैसा भी उपद्रवियों से वसूलना चाहिए. बिहार में भी यूपी की तरह काम होना चाहिए. जिस तरह यूपी में उपद्रवियों से निपटा जाता है. बिहार में वैसा ही होना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बीजेपी ने कहा- RJD मतलब 'रेल जलाओ पार्टी', MLA, MP, IPS, IAS, मुखिया, सिपाही भी 'अग्निवीर' बनें