(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Row: नवादा में छात्रों के साथ कोचिंग संचालक भी कर रहे थे पथराव, 48 नामजद सहित चार संचालकों पर भी FIR
अग्निपथ स्कीम के विरोध में 16 जून को नवादा में जमकर उपद्रव हुआ था. सड़क जाम, आगजनी, तोड़फोड़, जैसी वारदातें हुई थी. इसी के आलोक में सीओ शिवशंकर राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
नवादा : अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के विरोध में नवादा में हुए उपद्रव में कोचिंग संचालक भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर कोचिंग संचालक भी पुलिस प्रशासन पर रोड़ेबाजी कर रहे थे. सीओ द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इसका जिक्र है. वीडियोग्राफी और स्थानीय लोगों की पहचान पर शहर के तीन नंबर रेलवे गुमटी के पास सड़क जाम और पथराव में शामिल कोचिंग संचालकों को चिन्हित किया गया है, जिसमें शहर के नवीन नगर मोहल्ले में मैथ क्लास नामक कोचिंग चलाने वाले नरेश कुमार, गौरव कंपीटीशन सेंटर के संचालक गौरव कुमार, आकाश बैंकिंग के संचालक मुकुंद कुमार उर्फ मंकुर और निराला सर इंग्लिश क्लास का नाम शामिल है. इनके अलावा नौ और लोगों की पहचान की गई है. फिलहाल ये सभी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
दरअसल, अग्निपथ स्कीम के विरोध में 16 जून को नवादा शहर में जमकर उपद्रव हुआ था. सड़क जाम, आगजनी, तोड़फोड़, पुलिस व ट्रेन पर हमला, निजी वाहनों में तोड़फोड़, बीजेपी कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी पर हमला जैसी वारदातें हुई थी. इसी के आलोक में सीओ शिवशंकर राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें 48 लोगों को नामजद और पांच सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है.
अबतक 35 गिरफ्तार, 13 नामजद अभी भी फरार
उपद्रव मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है, जबकि अभी 13 नामजद पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस नामजदों की तलाश में जुटी है. साथ ही वीडियो और फोटो के जरिए अज्ञातों की पहचान की जा रही है.
कोचिंग संघ ने की जांच की मांग
नवादा जिला कोचिंग संघ के अध्यक्ष नितेश कपूर ने कहा कि प्राथमिकी में चार कोचिंग संचालकों का नाम दिया गया है, जो सरासर गलत है. इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और निर्दोष संचालकों का नाम प्राथमिकी से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह कोचिंग संचालकों को परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अग्निपथ' पर बंटा विपक्ष! मार्च में RJD-वामदल मौजूद, कांग्रेस गायब, पढ़ें तेजस्वी यादव ने क्या कहा