पटना: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. लगातार दूसरे दिन इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में हंगामा होता रहा. व‍िपक्षी दलों ने अग्‍न‍िपथ स्‍कीम पर चर्चा के लिए कार्य स्‍थगन का प्रस्‍ताव दिया है. इसे स्‍वीकृत नहीं किए जाने पर मंगलवार को आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों ने सदन की कार्रवाही का बहिष्‍कार कर दिया है. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के ऐलान के बाद मंगलवार को दोपहर दो बजे के बाद विपक्षी दल का कोई भी विधायक सदन में आया. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के भी मंत्री और विधायक भी सदन में नजर नहीं आए. जदयू की ओर से सिर्फ एक मंत्री सुनील कुमार आए थे, लेक‍िन वह भी तुरंत वापस चले गए. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. 


तेजस्‍वी बोले- स्‍पीकर को होना चाहिए निष्‍पक्ष 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा परिसर में कहा कि अग्‍न‍िपथ योजना पर चर्चा के लिए सदन में हमलोग कार्य स्थगन प्रस्ताव लाए हैं. प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ है. हमलोग चाहते हैं की सदन में अग्निपथ योजना पर चर्चा हो. स्पीकर कह रहे हैं कि यह केंद्र सरकार की योजना है. वह चर्चा नहीं करा रहे हैं. स्पीकर को निष्पक्ष होना चाहिए. हमलोग विधानसभा में सदन के अंदर नहीं जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि कल बुधवार को भी सदन में नहीं जाएंगे. विधानसभा परिसर में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने धरना देंगे. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: 'अग्निपथ' को लेकर BJP के मंत्री का बड़ा बयान, उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके घर बुलडोजर चलाएं


कई तरह के उठने लगे हैं सवाल 


मंगलवार को दोपहर दो बजे जदयू की ओर से सिर्फ सुनील कुमार सदन पहुंचे थे. जदयू के सभी विधायक मुख्य सचेतक श्रवण कुमार के विधानसभा स्‍थि‍त दफ्तर में बैठे हुए थे. ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जदयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई प्लानिंग के तहत हम लोग सदन में नहीं गए. ये बस एक इत्तेफाक है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि दो बजे के बाद कोई अहम बिल पारित नहीं होना था, इसलिये सदन में जदयू की ओर से कोई नहीं गया. उन्होंने कहा की आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन हो, इसके लिए अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. 


बीजेपी-जेडीयू में कोई मतभेद नहीं 


बीजेपी विधायक  हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बीजेपी और जदयू में कोई मतभेद नहीं है. इस मुद्दे पर कोई संशय नहीं होनी चाहिए. मेरी नजर में सदन में दो बजे से जेडीयू के लोग थे. वहीं जेडीयू कोटे के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 2 बजे मैं सदन में गया था, लेकिन विधान परिषद में कुछ काम था इसलिये तुरंत चला गया. जदयू से और लोग सदन में क्यों नहीं थे, यह नहीं पता? 


ये भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में स्‍वर्ण व्‍यवसायी की हत्‍या पर पशुपति कुमार पारस का बेतुका बयान, बड़े राज्‍य का हवाला देकर कही ये बात