पटना: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध-प्रदर्शन तो शांत हो गया है, लेकिन राजनीतिक घमासान जारी है. आरजेडी (RJD) ने अब बीजेपी (BJP) दफ्तार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व मधेपुरा से RJD विधायक प्रो. चंद्रशेखर (RJD MLA Chandrashekhar) ने कहा है कि विरोध-प्रदर्शन के बाद बीजेपी दफ्तरों (BJP Offices) के बाहर SSB जवान की तैनाती की गई है, जबकि रेलवे स्टेशनों पर चौकीदार, क्या देश के लिए रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है या बीजेपी कार्यालय? रेलवे स्टेशन के सुरक्षा की जिम्मेदारी पांच कांस्टेबलों के कंधों पर है और बीजेपी कार्यालयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ढाई दर्जन केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के जिम्मे है, सरकार की यह कौन सी नीति है?
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है. अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का आक्रोशित होना स्वभाविक है, लेकिन आंदोलन में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मधेपुरा में बीजेपी कार्यालय पर हमले के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि कार्यालय में आगजनी से 11 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है. प्रदर्शनकारी कार्यालय से पंखा, कुर्सी, टेबल, कूलर और सोफा आदि को लूट कर ले गए, जो गलत है. जो वीडियो सामने आ रही है, उसमें लूटपाट करते कोई नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जब डीएसपी ज्योति कुमारी बीच सड़क पर जड़ने लगीं थप्पड़... सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
नौजवान अपने भविष्य को लेकर आक्रोशित
उन्होंने कहा कि नौजवान अपने भविष्य के लिए आक्रोशित हैं, लेकिन बीजेपी वाले इन लोगों को लुटेरा बनाने पर तुली है. अग्निपथ योजना के विरोध-प्रदर्शन के बाद बिहार में जेडीयू-बीजेपी के आमने-सामने आने को लेकर प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी वाले पुलिस और अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. यदि बिहार की सरकार और पुलिस आक्रोशित नौजवनों के साथ थी तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी क्यूं प्रदर्शन हुआ? उन्होंने कहा इस आगजनी में कई नौजवान भगवा गमछी बांधे नजर आ रहे थे, मैं इसे किसी दल से जोड़ कर राजनीति नहीं करना चाहता हूं, बस इतना कहना चाहता हूं जो युवा कल उनके साथ थे आज वे भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें- Agnipath Row: अग्निपथ योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी का तेजस्वी यादव ने बताया कारण, कह दी ये बात