पटना: अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि इस बंद की कहीं कोई पुष्टि नहीं है. इधर, बिहार में इतने हंगामे के बाद भी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का कोई बयान नहीं आया है इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ी बात कह दी है. उन्‍होंने नीतीश कुमार की चुप्‍पी के पीछे का कारण बताया है. 


बीते रविवार को एक न‍िजी चैनल से बातचीत के दौरान तेजस्‍वी यादव ने कहा कि ये विरोध-प्रदर्शन का पूरा माहौल सरकार ने ही तैयार किया है. सरकार को रोजगार देना चाहिए था, ना की रोजगार छीनना. लोगों ने सरकार को हर साल दो करोड़ रोजगार देने के लिए वोट दिया था, लेकिन सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है. सेना में जो लोग जा रहे हैं, उसे बेरोजगार कर रही है. तेजस्‍वी ने सवाल उठाया कि अग्‍न‍िपथ योजना के तहत बहाल होने वाले युवक चार साल के बाद कहां जाएंगे? भूख की आग सबसे बड़ी आग होती है, अग्‍न‍िपथ क्‍या है? 


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: बिहार में इतने हंगामे के बाद भी सीएम नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? JDU की ओर से आ गया जवाब


स्‍थायी नौकरी का सरकार ने किया था वादा  


अग्‍निवीरों के लिए चार साल के बाद आरक्षण देने की बात पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि सरकार ने स्‍थायी नौकरी का वादा किया था, बिहार के 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी, इन सबका क्‍या हुआ? ये सरकार, ठग सरकार है. बिहार में हिंसा के बाद JDU-BJP के आमने-सामने होने के प्रश्‍न पर तेजस्‍वी ने कहा, लोग समझ रहे हैं कि मांग सही है. सीएम नीतीश कुमार की चुप्‍पी के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि पीएम (PM) इस मुद्दे पर अब तक क्‍यूं चुप हैं? 


जेडीयू के मंत्री ने भी इस मुद्दे पर दिया था बयान 


बता दें कि अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर नीतीश कुमार की चुप्‍पी पर जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने भी रविवार को बयान दिया था. उन्‍होने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार शालीन रहते हैं और सोच-विचार कर कोई कदम उठाते हैं. वह जो करते हैं राज्‍य और राष्‍ट्र के हित में करते हैं. मैं समझता हूं कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ऐसे नेताओं में नहीं हैं, जो गलत को भी सही और सही को भी गलत कर दे. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Protest: अग्‍न‍िपथ पर गरमाई बिहार की सियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गिनाए छात्रों के आक्रोश का कारण, मांझी की पार्टी ने भी कर दी मांग