गोपालगंज: अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Protest) में गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन (Gorakhpur-Patliputra Express Train) की एक बोगी को सिधवलिया रेलवे स्टेशन (Sidhavaliya Railway Station) पर आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में जीआरपी और आरपीएफ ने मुख्य आरोपी पप्पू कुमार सिंह उर्फ रविरंजन को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव के भृगुनाथ सिंह का 24 वर्षीय पुत्र है. वहीं, पूछताछ के बाद बाकी के उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.


आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने ट्रेन की बोगी में आग लगाने वाले एक दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों का नाम बताया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते 16 जून को सिधवलिया रेलवे स्टेशन के पास गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी को आग के हवाले किया गया था. इस संबंध में थावे जीआरपी थाने में 150 से ज्यादा अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गिरफ्तार युवक पप्पू कुमार सिंह उर्फ रविरंजन इसमें शामिल था.


सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था पप्पू


पुलिस ने पूछताछ किया तो गिरफ्तार मुख्य आरोपी पप्पू कुमार सिंह उर्फ रविरंजन ने बताया कि वह सेना भर्ती के लिए तैयारी करता था. फिजिकल परीक्षा में पास हो चुका था. आगे की तैयारी में लगा हुआ था. वहीं, अब इस उपद्रव कांड में गिरफ्तार होने के बाद रेलवे बोर्ड को कानूनी कार्रवाई से संबंधित पुलिस रिपोर्ट भेजकर रद्द कराएगी. बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ. बिहार में इसका सबसे ज्यादे असर रहा. इस दौरान राज्य के कई स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को जला दिया है. हालांकि, पुलिस अब पहचान कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: लाल घेरे वाले शख्स का 'कारनामा' जान चौंकी पुलिस, पकड़े जाने पर पता चला ये तो 'साहब' का बॉडीगार्ड है


ये भी पढ़ें- Gaya News: PMO के हस्तक्षेप के बाद छेड़खानी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, डेढ़ साल पहले शिक्षिका ने दिया था आवेदन