पटनाः बिहार में एक तरफ विपक्ष अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर बवाल काट रहा है तो वहीं बीजेपी (BJP) इसके पक्ष में इसके फायदे बताने में लगी है. इस योजना को लेकर टकराव जारी है. इस बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने कहा है कि वो चाहते हैं कि सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में अग्निवीर हों. उन्होंने बयान के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पर भी निशाना साधा.
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में अग्निवीर हों. एमएलए, एमपी अग्निवीर हों. मुखिया अग्निवीर हों. सिपाही अग्निवीर हों. डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस भी अग्निवीर हों. इतनी सुंदर योजना है और आप रेल जला दीजिए. आरजेडी का मतलब ही है रेल जलाओ पार्टी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में जब लगा कन्हैया कुमार मुर्दाबाद का नारा तो हो गया बवाल, मारपीट हुई, देशद्रोही बताकर शुरू किया हंगामा
आरजेडी पर हमला के बाद रोहिणी ने दिया जवाब
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं. हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान को सुनकर उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- "लगता है शादी ब्याह कराने आया है. अगर लड़की साधारण होती है तो उसे इसी तरह से बताया जाता है कि नहीं लड़की तो बहुत सुंदर है ठीक इसी तरह से अग्निवीर योजना की विशेषता बता रहा है."
बता दें कि अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष सड़क से लेकर सदन तक हंगामा कर रहा है. सोमवार को भी हंगामे के बाद सदन को स्थगित करना पड़ा था. विपक्ष इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है. वहीं जितने छात्रों पर एफआईआर हुई है उसे वापस लेने और जितने छात्रों को गिरफ्तार किया गया उन्हें छोड़ने की भी मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Indian Railway: पटना से अयोध्या जाने के लिए मिली एक और ट्रेन, समस्तीपुर मंडल की दो गाड़ियां आज रहेंगी रद्द