(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Scheme: BJP बोली- देश का हर युवा नरेंद्र मोदी के लिए बेटा, हर गली उनके घर का हिस्सा है, VIDEO देखें
BJP Statement on Agnipath Scheme: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अफवाहों में न आएं. सरकार हमेशा अपने देश की भलाई के लिए योजना लाती है.
पटनाः अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में बवाल हो रहा है. बिहार में कई पार्टियों ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार से पुनर्विचार करने के लिए कहा है तो वहीं बीजेपी लगातार अपना स्टैंड क्लियर कर इस योजना को समझाने में लगी है. शनिवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि अफवाहों में न आएं. सरकार हमेशा अपने देश की भलाई के लिए योजना लाती है. कोई भी सरकार अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए देश का हर युवा उनका अपना बेटा है, हर गली उनके घर का हिस्सा है.
संजय जायसवाल ने कहा कि चार साल बाद जब अग्निवीर आएंगे समाज में लौटकर तो वे नई पहचान के साथ काम करेंगे. वे अपना काम करना चाहेंगे. बाकी कह जगहों पर छूट के साथ उनकी बहाली हो सकेगी. इस साल दो साल तक के लिए छूट भी मिली है जो कि अगले साल नहीं मिलेगी. आप 17 से 18 में बहाल होते हैं तो 22 साल की उम्र में आपकी अग्निवीर की ट्रेनिंग समाप्त हो चुकी होगी. उस समय आपको करीब 48 लाख रुपये सैलरी और इंसेंटिव मिलाकर मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार में हंगामा करा रहे RJD के गुंडे? गिरिराज सिंह के आरोपों का मृत्युंजय तिवारी ने दिया ये जवाब
कई क्षेत्रों में जाने का मिलेगा मौका
अग्निपथ स्कीम के बारे में बताते हुए संजय जायसवाल ने आगे कहा कि 22 साल की उम्र में आने के बाद अग्निवीरों का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका होगा. इसके बाद भी आप कई क्षेत्रों में जा सकेंगे. इसके अलावा यह भी कहा कि 25 प्रतिशक्ष अग्निवीरों को दोबारा मौका मिलेगा. अगर आप बेहतर करेंगे तो आपको आगे भी मौका मिलेगा. चार वर्ष बाद कोई और नौकरी करना चाहेगा तो वो भी कर सकता है. कम दर पर ब्याज मिल रहा है. 22 साल की उम्र में कोई भी काम कर सकते हैं. कृपया अफवाहों में न पड़ें.
यह भी पढ़ें- Bihar News: PM नरेंद्र मोदी युवाओं के दिल में बसते हैं, बिहार में तीसरे दिन भारी बवाल के बाद बोले शाहनवाज हुसैन