पटना: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर बिहार में सियासी पारा बढ़ने लगा है. यहां तक क‍ि एनडीए के सहयोगी दलों के राय भी इसको लेकर अलग-अलग नजर आ रहे हैं. एक और जहां पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने इस योजना को राष्‍ट्रह‍ित एवं युवा हित के लिए खतरनाक बताया है तो वहीं, दूसरी ओर जेडीयू संसदीय दल के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार से पुन‍र्वि‍चार करने की मांग की है.


एनडीए के पूर्व सहयोगी और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Former Minister Mukesh Sahni) ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर विरोध हो रहा है तो प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए. चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी इस योजना को वापस लेने की मांग की है. वहीं, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी (Rajya Sabha member Sushil Modi) ने बिहार सरकार से बड़ी मांग कर दी है.  



सुशील मोदी ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों की सरकारों ने अग्‍न‍िवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है. बिहार सरकार को भी ऐसी पहल करनी चाहिए. साथ ही उन्‍होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय संपत्ति‍यों को नुकसान पहुंचाने का काम न करें. साथ ही उन्‍होंने छपरा के भाजपा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी हमला, नवादा और मधुबनी में भाजपा कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।



ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest Highlights: बिहार के कई जिलों में हुआ उग्र प्रदर्शन, कहीं ट्रेन में आग लगाई तो कहीं BJP कार्यालय को फूंका


नीतीश कुमार की पार्टी ने की है पुनर्वि‍चार की मांग 


सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने केंद्र सरकार से अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की है. उपेंद्र कुशवाहा ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती को लेकर प्रस्‍तावित बदलाव पर पुनर्विचार किया जाए. साथ ही छात्र-छात्राओं के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन पर उन्‍होंने चिंता जताया है. 



पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अविलंब वापस लेने की मांग की 


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अग्नीपथ योजना का विरोध किया है. उन्‍होंने कहा है अग्‍न‍िपथ स्‍कीम राष्ट्र एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है, इसे अभिलंब वापस लेना चाहिए. पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा की जाए. 


सहनी बोले- सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करे 


विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अग्निपथ योजना के विरोध में राज्यभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी बेरोजगार को रोजगार, सरकारी नौकरी मिले, यह सभी लोग चाहते हैं, लेकिन इस योजना का विरोध होना भी बताता है कि इसमें कोई कमी अवश्य है. उन्होंने का कि सरकार को इन युवाओं को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि चार साल के बाद जब वे अवकाश प्राप्त कर लेंगे तो फिर उन्हें रोजगार मिल सकेगा.


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ पटना में रोड पर उतरे जाप सुप्रीमो पप्‍पू यादव, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका