Agnipath Scheme: सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से लाई गई अग्‍नीपथ स्‍कीम (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest in Bihar) उग्र होता जा रहा है. यहां छात्र बुधवार से प्रदर्शन कर रहे हैं, गुरुवार को छात्रों के विरोध-प्रदर्शन ने और व्‍यापक रूप ले लिया है. आरा, बक्‍सर, नवादा, बांका, सहरसा समेत कई जिलों में छात्र रोड और रेलवे ट्रैक को जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन छात्रों को राजनी‍त‍िक पार्टियों का भी समर्थन मिलने लगा है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने भी छात्रों की मांगों का समर्थन किया है. 


जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सरकार से इस मामले पर पुनर्व‍िचार करने की मांग की है. ट्वीट करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती को लेकर प्रस्‍तावित बदलाव अग्‍न‍िपथ योजना पर भारत सरकार को पुनर्व‍िचार करना चाहिए. लोजपा (रामविलास) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को पत्र लिखकर इस योजना को वापस लेने की मांग की है. 



ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: 'अग्‍न‍िपथ स्‍कीम' को तेजस्‍वी यादव ने बताया ठेका प्रथा, लागू करने की वजह बताई


तेजस्‍वी यादव ने भी जताया विरोध 


अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी विरोध जताया है. उन्‍होंने इस बहाली प्रक्रिया को ठेका प्रथा बताया है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि- देश के सबसे बड़े न्‍योक्‍ता रेलवे और सेना में नौकरियां ठेके पर दी जाने लगेंगी तो युवा क्‍या करेंगे? तेजस्‍वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अग्‍नीपथ स्‍कीम को लेकर विरोध दर्ज कराया है. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: जहानाबाद में उग्र छात्रों ने चलाए ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा, आरा और बक्सर में भी बवाल