Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' की आग में 'जल रहा' NDA! बीजेपी का JDU पर निशाना, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल
BJP targets JDU on Agnipath Protest: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बिहार में बीजेपी कार्यालयों पर हो रहे हमले पर उन्होंने सवाल उठाया है.
पटना: अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) के विरोध में बिहार में बवाल जारी है. आरजेडी समेत कई पार्टियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर 'अग्निपथ' पथ की आग से 'NDA' जल रहा है. बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी जेडीयू पर निशाना साधा है, साथ ही प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने शनिवार को पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ हमारी सहयोगी पार्टी पूरे बिहार को जलवा रही है. बीजेपी नेताओं और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है, जो विल्कुल गलत है. उन्होंने अपनी ही सरकार के लॉ एंड आर्डर पर भी सवाला उठाते हुए कहा कि पुलिस अगर चाहती तो प्रदर्शनकारियों को रोका जा सकता था, लेकिन इनके सामने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और ये लोग देखते रहे.
कोई परेशानी है तो हम दूर करेंगे
संजय जायसवाल ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी को इस योजना से कोई समस्या है तो बात करे, हम परेशानी दूर करेंगे. बीजेपी को टारगेट किया गया है. बीजेपी कार्यालयों में आगजनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन को सफाई देना होगा, आखिर बिहार में ही क्यों बीजेपी कार्यालयों में आग लगाई जा रही हैं? ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर पूछे जाने पर कहा, विरोध करना सबका हक है लेकिन बीजेपी नेताओं पर व्यक्तिगत हमला पुलिस-प्रशासन से करवाना कितना सही है?
कहा- विपक्ष को नहीं है जानकारी
संजय जयसवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना पांच दिन पहले लागू की गई है. इस योजना के तहत युवा चार साल तक सेना में काम कर सकेंगे. इसमें से 25 फीसद जो अच्छे होंगे, उन्हें रेगूलर आर्मी में लिया जाएगा. ये योजना इसलिए बनाई गई है ताकि 35 वर्ष से कम उम्र के युवा का रिजर्व सेना बनाया जा सके, लेकिन विपक्ष को कुछ जानकारी नहीं है, वे लोग बेवजह दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: BJP बोली- देश का हर युवा नरेंद्र मोदी के लिए बेटा, हर गली उनके घर का हिस्सा है, VIDEO देखें